राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कुश्ती स्पर्धा 29 अगस्त को, वजन समूह के अनुसार हुआ पहलवान खिलाड़ियों का चयन
खेल एवं युवक कल्याण विभाग व खेलो इण्डिया स्माल सेंटर द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस पर कुश्ती स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा रतलाम के नेहरू स्टेडियम में होगी। इस मौके पर खेल प्रशिक्षक का सम्मान भी किया जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में 29 अगस्त (सोमवार) को एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। स्पर्धा का आयोजन खेल एवं युवक कल्याण विभाग खेलो इण्डिया स्माल सेंटर द्वारा किया जा रहा है। स्पर्धा बालक व बालिकाओं के लिए कुल 11 समूहों में होगी। इसके लिए रविवार को वजन समूह के अनुसार पहलवान खिलाड़ियों का चयन किया गया।
ज़िला खेल अधिकारी रूबिका देवांग व कार्यक्रम संयोजक अंतरराष्ट्रीय पहलवान बलवन्त भाटी ने बताया स्पर्धा का आयोजन 29 अगस्त को अपराह्न 4 बजे नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा। प्रतियोगिता बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग होगी। बालकों के लिए 35, 40, 45, 50, 58, 66 एवं 74+ किलोग्राम समूह में स्पर्धा होगी। इसी तरह बालिकाओं के मुकाबले 48, 52, 56 और 63 किलोग्राम वजन समूह में होंगे। सभी विजेताओं व उप विजेताओं को मैडल, प्रमाण-पत्र और इनाम दिया जाएगा। इसम के पर ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा खेल शिक्षक का भी सम्मान किया जाएगा।
कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पहलवानों का चयन रविवार को नेहरू स्टेडियम स्थित कुश्ती केंद्र पर किया गया। पहलवानों का वजन कुश्ती कोच छाया शर्मा, सुभाष भाटिया, पप्पू मेहता, जितेन्द्र राठौड़, इंडियन स्टाइल कुश्ती संघ के ज़िला अध्यक्ष भीमसिंह भाटी एवं आयोजक ओलम्पिक एसोसिएशन के ज़िला अध्यक्ष बलवन्त भाटी की मौजूदगी में किया गया।