COVID-19 अपडेट : 21 जनवरी को कोरोना की गिरफ्त में आए 140 लोग, 4 से 15 साल के 7 बच्चे भी हुए संक्रमित

जनवरी के 21वें दिन 140 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से करीब 23 जावरा के हैं। शुक्रवार को जिला जेल, मेडिकल कॉलेज के अलावा जिला अस्पताल और एमसीएच में भी संक्रमित मिले।

COVID-19 अपडेट : 21 जनवरी को कोरोना की गिरफ्त में आए 140 लोग, 4 से 15 साल के 7 बच्चे भी हुए संक्रमित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोरोना एक्सप्रेस की रफ्तार 100 से ऊपर जाकर अटक गई हैं। शुक्रवार को 140 महिला-पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। चिंता की बात यह है कि संक्रमितों में 4 साल के बच्चे से लेकर 15 साल तक के किशोर की संख्या 7 है। मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और जिला जेल में संक्रमित मिलने का सिलसिला भी जारी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में जिन 140 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई उनमें 7 बच्चे हैं। इनमें कुंडियापाड़ा रावटी का 4 साल का बालक, पड़ाव गांव का 7 साल का बालक, लक्कड़पीठा रतलाम की 8 साल की बालिका, महेशनगर का 8 साल का बालक, जवाहरनगर की 9 साल की बालिका, श्रीनगर रतलाम का 13 साल और बांगरोद का 15 साल के बालक शामिल हैं। इनके अलावा 60 से 80 साल तक के 7 बुजुर्ग भी शामिल हैं।

जेल और सरकारी अस्पताल के तीन-तीन, थानों से चार पॉजिटिव

संक्रमितों में रतलाम जिला जेल के तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी प्रकार तीन जिला अस्पताल हैं। इनमें 60 साल का पुरुष और 56 साल की महिला हड्डी वार्ड व 1 व्मेंयक्ति कोविड आईसीयू वार्ड का भर्ती मरीज है। एमसीएच की एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। कोरोना थानों के स्टाफ को भी संक्रमित कर रहा है। इनमें से दो माणक चौक थाने के जबकि 1-1 पॉजिटिव आलोट व बरखाड़ा थाने के हैं। एक संक्रमित शासकीय मेडिकल कॉलेज कैंपस का भी है।

जावरा, रावटी और रतलाम में सबसे ज्यादा केस

कोरोना के सबसे ज्यादा केस जावरा और अन्य ग्रामीण इलाकों में मिल रहे हैं। रावटी, शिवगढ़ और आलोट के अलवा रतलाम शहर की विभिन्न कॉलोनियों के भी रहवासी शामिल हैं। पहले जहां बुजुर्ग, गंभीर बीमारी से ग्रसित कोरोना की गिरफ्त में ज्यादा आ रहे था वहीं दूसरी लहर में युवाओं की संख्या ज्यादा रही। अब युवाओं के अलावा बच्चे भी काफी पॉजिटिव निकल रहे हैं। ऐसे में किशोरों के साथ ही अब छोटे बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन की आवश्यकता बढ़ गई है।