Action Against Corruption : BRC ने दिव्यांग बच्चों के भोजन कराने व कृत्रिम उपकरण बांटने के फर्जी बिल लगाकर निकाली राशि, कलेक्टर ने हटाया

दिव्यांग बच्चों के भोजन और कृत्रिम उपकरण वितरण के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि निकालने वाले आलोट के बीआरसी प्रहलाद सलोनिया को हटा दिया गया है।

Action Against Corruption : BRC ने दिव्यांग बच्चों के भोजन कराने व कृत्रिम उपकरण बांटने के फर्जी बिल लगाकर निकाली राशि, कलेक्टर ने हटाया
आर्थिक अनियमितता मामले में आलोट के बीआरसी प्रहलाद सानोलिया को हटाया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर भास्कर लाक्षाकार द्वारा आलोट के विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) प्रहलाद सालोनिया को हटा कर जिला मुख्यालय अटैच किया है। बीआरसी पर आर्थिक अनियमितता का आरोप है। मामले की जांच में पाया गया कि सालोनिया ने बच्चों को भोजन कराए बिना और कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए बिना ही बिल लगा कर राशि आहरित कर ली।

जानकारी के अनुसार शिकायत मिली थी कि आलोट में पदस्थ विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (BRC) प्रहलाद सालोनिया ने आर्थिक अनियमितता की है। कलेक्टर ने इसकी जांच जिला पंचायत सीईओ डॉ. अमन वैष्णव को सौंपी। मामले में गत 4 जनवरी को जांच दल ने बीआरसी केंद्र पर पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की थी तो आर्थिक अनिमितता का खुलासा हो गया। जांच में सामने आया कि बच्चों को भोजन कराने और कृत्रिम उपकरण वितरित करने के नाम पर फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कर ली है। जानकारी कलेक्टर के संज्ञान में आने पर बीआरसी सालोनिया को आलोट बीआरसी पद से हटा कर जिला शिक्षा केंद्र रतलाम में अटैच किया गया है। सालोनिया के विरुद्ध विभागीय जांच जारी है।

ये है मामला

जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में आलोट में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसी दौरान दिव्यांग विद्यार्थियों को कृत्रिम उपकरण भी बांटे जाने थे। शासन के निर्देशानुसार आयोजन में आए बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाना थी। इसकी जिम्मेदारी विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सालोनिया की थी लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। न तो बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई और न ही कृत्रिम उपकरण ही बांटे गए। इसके बावजूद बीआरसी सालोनिया ने भोजन और अन्य व्यवस्थाओं के फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित कर ली। इसके अलावा भी कई खामियां जांच में उजागर हुईं। इसके चलते कार्रवाई हुई।

क्षति की भरपाई होगी

बताया जा रहा है कि बीआरसी द्वारा की गई आर्थिक अनियमितता का आकलन किया जा रहा है। इसके आधार पर बीआरसी सालोनिया से वसूली की जाएगी। चूंकि विभागीय कार्रवाई जारी है, इसलिए आगे और भी कार्रवाई संभावित है। उधर, बीआरसी सलोनिया को हटाए जाने के बाद जिला शिक्षा केंद्र से आलोट में अन्य बीआरसी की पदस्थापना के आदेश भी जारी हो चुके हैं।