एक और नोटबंदी ! इस बार सरकार ने नहीं RBI ने किया ऐलान, अब आपके नोट का क्या होगा जानने के लिए यह खबर पढ़ लीजिए

आरबीआई ने द्वारा सात साल से चलन में नोट को बंद करने का निर्णय लिया है। ये नोट बदलने के लिए लोगों के पास 23 मई से 30 सितंबर 2023 तक का समय रहेगा।

एक और नोटबंदी ! इस बार सरकार ने नहीं RBI ने किया ऐलान, अब आपके नोट का क्या होगा जानने के लिए यह खबर पढ़ लीजिए
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । अगर आपने 2000 रुपए का गुलाबी नोट सहेज रखा है तो सचेत हो जाइये, क्योंकि अब यह चलन से बाहर होने वाला है। इसका ऐलान भारतीय रिजर्व बैंक ने किया है। आरबीआई ने सभी बैंकों को 2000 रुपए का नोट जारी करना बंद करने का आदेश दिया है। यह खबर आते ही बाजार में हलचल मच गई है।

नवंबर 2016 में नोटबंदी के साथ ही 2 हजार रुपए का नोट जारी किया गया था। करीब 7 साल तक चलन में रहे इस नोट पर बंदिश लगने वाली है। आरबीआई 2000 रुपए के नोट वापस लेने जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें। आरबीआई के अनुसार 30 सितंबर तक यह नोट वैध मुद्रा रहेगा और चलन में भी बना रहेगा। जिनके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं उन्हें बैंक से बदलवा सकते हैं।

2018-19 में बंद हो गया नोट छपना

बता दें कि, आरबीआई ने 2018-19 में ही 2000 रुपए का नोट छापना बंद कर दिया था। इसके बाद से यह नोट चलन से बाहर होने का अंदेशा जताया जा रहा था। यही कारण है कि प्रायः लोग 2000 रुपए का नोट लेने से कतराने लगे थे।

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर किए जाने के आरबीआई के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि हमारे स्वयंभू विश्व गुरु की विशेषता है कि वे ‘पहला’ करते हैं और फिर ‘दूसरा’ सोचते हैं। जयराम के अनुसार 8 नवंबर, 2016 को तुगलकी फरमान के बाद धूमधाम से 2000 रुपए के नोट लाए गए और अब वापस लिए जा रहे हैं। 

अब हम क्या करें...?

यह सवाल आप सभी के मन में उठ रहा होगा लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नोट वापस जरूर लिया जा रहा है लेकिन यह वैध मुद्रा रहेगी। जिनके पास भी 2000 रुपए के नोट हैं उन्हें आरबीआई ने 23 मई से नोट बदलने की सुविधा दी है। सुविधा 30 सितंबर, 2023 तक जारी रहेगी। आरबीआई के अनुसार 23 मई से 2000 रुपए के नोट को बैंक से बदला अथवा वहां जमा कराया जा सकता है। एक बार में अधिकतम 20 हजार रुपए के 2000 रुपए के नोट बदल बदले अथवा जमा कराए जा सकेंगे। इसके लिए बैंकों में स्पेशल विंडो स्थापित की जाएगा। आरबीआई द्वारा नोट बदलने और जमा करने के लिए 19 विशेष शाखाएं भी खोली जाएंगी।