माहौल बिगाड़ने का करतब ! मोहर्रम के जुलूस के दौरान मुंह में केरोसिन भर हिंदू राष्ट्र के भगवा बैनर पर उगली आग, हिंदुओं ने जले बैनर तले पढ़ी हनुमान चालीसा, 4 आरोपी गिरफ्तार
मप्र के रतलाम जिले के सैलाना में मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र लिखा भगवा बैनर जलाने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मप्र के रतलाम जिले में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का मामला सामने आया है। आदिवासी बहुल कस्बे सैलाना में मुहर्रम के जलूस के दौरान करतब दिखाकर हिंदू राष्ट्र का भगवा बैनर जलाने का वीडियो वायरल होने से आक्रोश भड़क गया। आक्रोशित हिंदू संगठनों ने बाजार बंद करवाकर प्रदर्शन किया और जले भगवान बैनर के नीचे हनुमान चालीसा भी पढ़ी। पुलिस ने मामले में मुस्लिम समाज के चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। एहतियात के तौर पर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
View this post on Instagram
जिले के सैलाना में रविवार रात को मुस्लिम समाज द्वारा मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। वीडियो मस्जिद चौराहे का बताया जा रहा है जिसमें जलूस के साथ चल रहे अखाड़े में कुछ लोग केरोसीन भरकर मुंह से आग उगलते नजर आ रहे हैं। उनके द्वारा आग उगलने से चौराहे पर ऊपर लगा हिंदू राष्ट्र लिखा एक भगवा बैनर जल गया। इससे आक्रोशित हिंदू समाज ने सोमवार को सैलाना में बाजार बंद करवा दिया और जले हुए बैनर के नीचे सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा पढ़ी।
प्रदर्शन में ये भी रहे मौजूद
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे। इनमें विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी विभाग संयोजक वीनू शर्मा, जिला मंत्री गौरव शर्मा, जिला संयोजक मुकेश व्यास, सहसंयोजक आशु टॉक, सह सयोजक मुन्नू कुशवाहा, धर्मप्रसार प्रमुख बबला गुर्जर जिला सह बल उपासना प्रमुख महेश राव प्रचार-पसार प्रमुख मोंटी जायसवाल, विद्यार्थी प्रमुख मोनू मराठा सह विद्यार्थी प्रमुख कृष्णा भामा, गोरक्षा प्रमुख दीपक प्रजापत सह गो रक्षा प्रमुख गनी शक्तावत जिला सुरक्षा प्रमुख नक्श परासिया सैलाना प्रखंड सहित बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुलिस के समझाने से भी नहीं माने लोग
मोहर्रम के जुलूस के दौरान हिंदू राष्ट्र का बैनर जलाए जाने से उपजे आक्रोश के चलते एडिशनल एसपी राकेश खाखा, एसडीएम मनीष जैन, डीएसपी अजय सारवान, एसडीओपी नीलम बघेल, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला, थाना प्रभारी सुरेश गडरिया, रावटी थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई और धामनोद चौकी प्रभारी आनंद बागबान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांग पर अड़े रहे। लोगों ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा यह कृत्य जानबूझ कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए किया गया है। अतः ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकालने की मांग भी की।
चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज
मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। मामले में हिंदू समाज की ओर से कुलदीप गुर्जर नामक युवक की शिकायत पर चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की है। प्रकरण भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 296 और 326 (1) के दर्ज किया गया है। एफआईआर के अनुसार घटना रविवार को रात करीब 11 बजे की थाने से करीब 500 मीटर की दूर मस्जिद चौराहे की है जहां मोहर्रम के जुलूस में ताजिये से आगे चल रहे अखाड़े के प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने केरोसीन की मदद से मुंह से आग निकाल कर चौराहे पर लगा हिंदू राष्ट्र लिखा भगवा बैनर जला दिया। ग्रामीण एसडीओपी पाटनवाला के अनुसार सभी नामजद आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है।
इनके कारण बिगड़ा माहौल
- सहजाद पिता सलीम मेव, निवासी कालिकामाता रोड, सैलाना।
- बबलू शाह उर्फ इस्माइल, निवासी सैलाना।
- भय्यू खां पिता मुन्ना खां, निवासी कालिकामाता रोड, सैलाना।
- अज्जू पिता रमजानी शाह, निवासी मस्जिद चौराहा, सैलाना।
NAC और NSA में होगी कार्रवाई
एएसपी राकेश खाका ने कहा है कि आज मुझे सेवा के दो वर्षों में पहली बार सैलाना आने का अवसर मिला है। यह नगर हमेशा से शांति का टापू रहा है। जो घटना हुई है, उससे जितना आपको दुःख है, उतना ही मुझे भी है। हमनें इस घटना को तत्काल संज्ञान में लेते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जो भी दोषी हैं, उन पर आवश्यकता अनुसार NAC और राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) जैसी धाराएं भी लगाई जाएंगी।