सावधान ! ये वेबसाइट हैं खतरनाक, इनसे बच के रहना रे बाबा... वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

इन वेबसाइट पर भूल कर भी साइन न करें वरना ये फर्जी वेबसाइटें आपका दिन का चैन और रातों की नींद उड़ा देंगी।

सावधान ! ये वेबसाइट हैं खतरनाक, इनसे बच के रहना रे बाबा... वरना पड़ जाएंगे लेने के देने
फर्जी वेबसाइट से सावधान।

एसीएन टाइम्स @ डेस्क । दोस्तों इन दिनों हम सभी लोग स्मार्ट फोन चलाते हैं। स्मार्ट फ़ोन पर जाने-अनजाने में कुछ वेबसाइट हमारे मोबाइल पर खुल जाती हैं। ये असली वेबसाइट से मिलती जुलती ही होती हैं। इन पर हम सभी सहज ही भरोसा करके वेबसाइट में दिए संकेतों और निर्देशों को फ़ॉलो भी कर लेते हैं लेकिन सावधान ! ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है।

ये वेबसाइट गुमराह कर के और लालच देकर सीधे-साधे मोबाइल यूजर्स को धोखा देते हैं। किसी का भी बैंक खाता हैक हो जाता है। इसी तरह किसी न किसी की फेसबुक आईडी हैक भी हो जाती है। फ्रॉड के नए-नए तरीके फर्जी वेबसाइटों के माध्यम के किए जा रहे हैं। कहीं शादी का झांसा दिया जाता है तो कहीं नौकरी के नाम पर ठगा जाता है। कहीं गेम के बहाने से रुपए कल लिए जाते हैं। ऐसे में भी मोबाइल यूजर्स को सतर्क रहना चाहिए और ऐसी वेबसाइटों से बचकर रहना चाहिए। 

फर्जी वेबसाइट

http://centralexcisegov.in/aboutus.php

https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/

https://kusmyojna.in/landing/

https://www.kvms.org.in/

https://www.sajks.com/about-us.php

https://register-form-free-tablet.blogspot.com/

https://nragov.online/

http://betibachaobetipadao.in/

http://www.pibfactcheck.in/

https://samagrashiksha.org/