नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पड़ें और आवेदन का आज आखिरी दिन
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक आवेदक आवेदन कर अपना करियर देश के बड़े उपक्रम से जुड़ कर संवार सकते हैं।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । यदि आप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में नौकरी (NHAI Recruitment 2021) करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सुनहरा अवसर है। NHAI में डिप्टी मैनेजर (वित्त और लेखा) पदों पर भर्ती हो रही है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जल्दी करें 29 नवंबर ऑलाइन आवेदन का आखिरी दिन है।
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NHAI की आधिकारिक वेबसाइट www.recruitment.nta.nic.in या www.nhai.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 17 पदों पर भर्ती के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों का ब्योरा
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस एंड अकाउंट्स) – 17 पद अनारक्षित हैं। इसमें से अनारक्षित पद 6, अनुसूचित जाति वर्ग के 3 पद, अनुसूचित जानजाति के लिए 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए (एनसीएल) केंद्रीय सूची के 5 और ईडब्ल्यूएस के 2 पद शामिल हैं।
योग्यता मानदंड
- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कॉमर्स में ग्रेजुएट या चार्टर्ड एकाउंटेंट या प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार या व्यवसाय प्रशासन (वित्त) में मास्टर (नियमित पाठ्यक्रम के माध्यम से) डिग्री होनी जरूरी है।
- किसी प्रतिष्ठित संगठन में वितरण में चार साल का अनुभव जिसमें ‘डबल एंट्री अकाउंटिंग सिस्टम’ के बाद सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या सरकारी संगठन में कम से कम छह महीने का पूर्व अनुभव शामिल होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट) होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और दस्तावेज़ सत्यापन के आधार पर किया जाएगा।