करियर मेला : युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं विकास की संकल्पना : विधायक चेतन्य काश्यप

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में करियर मेले का आयोजन किया। इसमें 403 विद्यार्थियों का पंजीयन एवं 75 का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक चयन हुआ।

करियर मेला : युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं विकास की संकल्पना : विधायक चेतन्य काश्यप
करियर मेले को संबोधित करते विधायक चेतन्य काश्यप।
  • शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला आयोजित
  • 403 विद्यार्थियों का पंजीयन एवं 75 का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक चयन हुआ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम विकास की अवधारणा मात्र सड़क, भवन और बगीचे बनाने से ही नहीं अपितु  युवाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों से बनती हैं। युवाओं के लिए नए अवसर आ रहे हैं, इन्हें पहचाने तथा उपयोग करें। ताकि भविष्य में रतलाम के युवा शहर छोड़कर नहीं जाएं तथा खुशहाल जीवन जिएं।

यह बात विधायक चेतन्य काश्यप ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय, रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित जिला स्तरीय कॅरियर अवसर मेला में मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। काश्यप ने कहा कि आप अपनी चुनौतियों को खुशहाल जीवन के रूप में बदलें। रतलाम में गोल्ड कॉम्प्लेक्स बन रहा है, जिसमें लगभग 400 दुकानें और शोरूम रहेंगे। प्रत्येक में तीन से चार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके माध्यम से लगभग चार हजार लोग रोजगार से जुड़ेंगे। स्वर्ण व्यवसाय का मुद्दा नहीं है, वह आपके लिए रोजगार लाने का मुद्दा है। 8 लेन के पास निवेश क्षेत्र बनने के बाद रतलाम का युवा अपना घर छोड़कर नहीं जाएगा। उसे यहीं रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। आप उन भाग्यशाली बच्चों में से है, जिन्हे उनके माता-पिता ने विपरीत परिस्थितियों में भेजा है।

17 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने किया चयन

महाविद्यालय में आयोजित करियर मेले में विद्यार्थियों को रोजगार का अवसर देने के लिए 17 कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रेरक व्याख्यान भी आयोजित हुआ। विशेष अतिथि मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संस्थापक तथा युवा उद्यमी वरुण पोरवाल, विशेष अतिथि जन भागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंदानी तथा भाजपा जिला महामंत्री रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।

स्वावलंबी बनाने के अवसर का लाभ अवश्य लें- डॉ. मिश्र

अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र, प्रो. दिनेश बौरासी, डॉ. मानिक डांगे, प्रो. अमरीश हांडा, प्रो. वीरेंद्र सोलंकी तथा कंपनियों के प्रतिनिधि के रूप में संदीप राठौर ने किया। प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने स्वागत भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि यहां के युवा स्वावलंबी बने। आप इस अवसर का जरूर लाभ लें। कदम दर कदम बढ़ते रहें, मंजिल जरूर मिलेगी। मेले के प्रभारी प्रो. दिनेश बौरासी ने मेले की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि शासन की महती योजना है। इसके अंतर्गत वर्षभर विद्यार्थियों के लिए व्याख्यान, रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण तथा वर्ष के अंत में कॅरियर अवसर मेले द्वारा सीधे रोजगार प्रदाताओं से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं।

मेला अवसरों को निर्मित करता है- करमचंदानी

महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति अध्यक्ष करमचंदानी ने बताया कि मेला नए अवसरों को निर्मित करता है। युवा उद्यमी वरुण पोरवाल ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में जो करना है, उसे तय कर लें। हर चीज का एक समय होता है। समय निकलने पर मुश्किल होती है। इसलिए सही समय अभी है। जीवन में सीरियस नहीं, बल्कि सिंसियर होना जरूरी है। उन्होंने नवीन रोजगार के अवसरों का लाभ लेने के लिए इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप योजना की भी बात की।  

इन कंपनियों ने किया विद्यार्थियों का चयन

इस अवसर पर कॉलेज नियर डॉट कॉम, टाइम्सप्रो, वेलसन फर्टिलाइजर्स गुजरात, पटेल मोटर्स, जस्ट डायल, जीआर इंडस्ट्रीज, पटेल वाइन एंड फ्रूट इंडस्ट्रीज, स्टार हेल्थ, एचडीएफसी लाइफ इंश्युरेंस, गणेश फुटवियर, डीपी वायर्स, इप्का लेबोरेटरी, प्रथम ट्रेनिंग एंड कंसलटिंग सर्विसेज, गौर इंडस्ट्रियल सर्विसेस गुजरात आदि कंपनियों में विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिया। मेले में 403 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ एवं 75 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में प्रारंभिक स्तर पर चयन हुआ। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के अतिरिक्त कन्या महाविद्यालय, वाणिज्य महाविद्यालय, सैलाना, रावटी, बाजना, कालूखेड़ा, जावरा, ताल तथा आलोट महाविद्यालय के विद्यार्थी तथा प्राध्यापक उपस्थित थे। संचालन डॉ. स्वाति पाठक ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. भारती लुणावत ने किया।