खाद वितरण में अनियमितता पर सहकारी संस्था कलालिया का सहायक प्रबंधक और भृत्य निलंबित
खाद वितरण के मामले में रतलाम कलेक्टर ने कलालिया सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक व भृत्य को निलंबित कर दिया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासन द्वारा जिले में उर्वरक की कालाबाजारी करने वालों और अनियमितता बरतने वालों पर सतत नजर रखी जा रही है। उर्वरक वितरण में अनियमितता के चलते कलालिया की सहकारी संस्था के दो कर्मचारियों को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।
जिले में किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर सतत निगाह रखी जा रही है। उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने पर बुधवार को सहकारी संस्था कलालिया के सहायक प्रबंधक गोपाल पाटीदार और भृत्य जगदीश बैरागी को निलंबित किया गया। उन पर उर्वरक वितरण में अनियमितता बरतने को लेकर मिली शिकायत के चलते कार्रवाई की गई।
कलेक्टर ने उर्वरक वितरण का कार्य करने वाली सभी समितियों के कर्मचारियों को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि यदि उर्वर वितरण में किसी भी तरह की अनियमितता बरती गई तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि एक दिन पूर्व ही कलेक्टर ने जावरा की तीन दुकानों पर कर्मचारियों को किसान बना कर भेजा था। वहां उर्वरक की ज्यादा राशि वसूलने पर दुकानदारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। इसी तरह बुधवार को कलालिया की सहकारी समिति के कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।