दिव्यांग बच्चे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं, लक्ष्य पर फोकस कर प्रयास करते रहें तो सफलता तय है- डीपीसी हाड़ा

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर सैलाना जनपद शिक्षा केंद्र में दिव्यांग बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। सफल विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

दिव्यांग बच्चे किसी भी तरह से सामान्य बच्चों से कम नहीं, लक्ष्य पर फोकस कर प्रयास करते रहें तो सफलता तय है- डीपीसी हाड़ा
जनपद शिक्षा केंद्र सैलाना में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते डीपीसी धर्मेंद्र सिंह हाड़ा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । यदि किसी में कोई कमी है तो यह तय मानिये कि ईश्वर ने उसे दूसरी शक्ति अवश्य ही प्रदान की है। इसलिए आप सामान्य विद्यार्थियों से किसी भी रूप में कम नहीं हैं। यहां खेल प्रतियोगिताओं में जिस जोश और जज्बे के साथ आप सभी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, वह काबिले तारीफ है और प्रेरणादायी है। आप इसी तरह श्रेष्ठ करने के लिए प्रयास करते रहें, सफलता आपके कदम चूमेगी।

यह बात राज्य शिक्षा केंद्र के जिला परियोजना समन्वयक (डीपीसी) धर्मेंद्र सिंह हाड़ा ने कही। वे सैलाना के जनपद शिक्षा केंद्र में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस मौके पर रतलाम के नवनियुक्ति बीआरसी प्रणव कुमार द्विवेदी व एपीएसी राजेश झा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व छात्रा रीना, जया व रानू ने सुमधुर आवाज में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। स्वागत उद्बोधन बीआरसी जयेंद्रसिंह हाड़ा ने दिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।

इन्होंने किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत बीआरसी जयेंद्रसिंह हाड़ा, बीएससी अतुल विलियम, स्मिता शुक्ला, भारती चौहान, विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ. रविंद्र उपाध्याय, जनशिक्षक अंजुम खान, सतीश जोशी, राजेश अवस्थी, एमआरसी प्रकाश सोलंकी, हरिओम मावी, मुस्तकीम सिद्दीकी, महेश वशिष्ठ, कांशीराम अमझेरिया, रमेश परिहार, सुनीता नरवरिया आदि ने किया।

स्पर्धाओं का हुआ आयोजन

विशेष योग्यता वाले बालक एवं बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़, 50 मीटर चम्मच रेस, चेयर रेस, जलेबी रेस सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसमें 50 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। अतिथियों ने सभी विजयी विद्यार्थियों पुरस्कार प्रदान किए।

स्पर्धाओं में भागीदारी करने वाले अन्य सभी विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अतिथियों ने प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी दिव्यांग विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रोत्साहित किया। संचालन विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ. रविंद्र उपाध्याय ने किया। आभार प्रदर्शन एमआरसी हरिओम मावी ने किया।