तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्य पुस्तक मेला 7 मई से, कोर्स की किताबें, कॉपियां, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी खरीद सकेंगे

अभिभावकों को आर्थिक भार से बचाने के लिए 7 मई से तीन दिवसीय पाठ्य पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें किताबें, कॉपियां, यूनिफॉर्म व अन्य स्टेशनरी खरीदी जा सकेगी।

तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्य पुस्तक मेला 7 मई से, कोर्स की किताबें, कॉपियां, यूनिफॉर्म और स्टेशनरी खरीद सकेंगे
पाठ्यपुस्तक मेला 7 मई से।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा रतलाम में 7 मई से तीन दिवसीय जिला स्तरीय पाठ्यपुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेला शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागोद रोड पर आयोजित होगा।

पाठ्य पुस्तक मेले के माध्यम से नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रारंभ में क्रय की जाने वाली पाठ्य पुस्तकों, कॉपी स्टेशनरी तथा स्कूल यूनिफॉर्म अभिभावकों को उचित मूल्य पर सुलभ कराया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन प्रात 10.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक आयोजित होने वाले पाठ्यपुस्तक मेले में अभिभावक, विद्यार्थी, अशासकीय विद्यालयों की सभी कक्षाओं की पाठ्य पुस्तक, कॉपी, स्टेशनरी एवं गणवेश उचित मूल्य पर क्रय कर सकेंगे।