भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने वार्ड क्रमांक 39 में किया सघन जनसंपर्क, बड़े-बुजुर्गों ने दिया आशीर्वादा, हम उम्र ने दी शुभकामनाएं
रतलाम शहर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप को जनसंपर्क में लोगों को अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क मंगलवार सुबह वार्ड क्रमांक 39 में हुआ। इसकी शुरुआत राजपूत धर्मशाला से हुई। जनसंपर्क में पूरे रास्ते वार्ड के रहवासियों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत सत्कार कर अपार प्रेम बरसाया। अपने नेता के स्वागत के लिए हर कोई आतुर नजर आया। काश्यप जनसंपर्क के दौरान जिस क्षेत्र में पहुंचे वहां पर उनका स्वागत किया गया।
काश्यप का जनसंपर्क नजरबाग कॉलोनी में महेन्द्र नाहर के घर से एसआर पेट्रोल पंप होते हुए डॉ. दीप व्यास के घर से श्रीमालीवास, पूर्णेश्वर महादेव मंदिर, आरोग्य हनुमान मंदिर वाली गली से छोटी शीतला माता मंदिर, पीपल चौक अखाड़ा मठ पर पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
यह रहे उपस्थित
विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, क्षेत्रीय पार्षद हिना उत्सव मेहता, वार्ड संयोजक प्रशांत व्यास, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, मंडल महामंत्री राकेश परमार, राजेंद्र गोयल, अभय लोढ़ा, विपिन श्रीमाल, प्रकाश व्यास, प्रमोद कोठारी, दीपक सेन, विश्वास, सुरेंद्र बौरासी, भूपेंद्र कावड़िया, महेन्द्र नाहर, पार्षद भगत सिंह भदौरिया, शबाना खान, प्रतिभासिंह चौहान, दीपक सोलंकी, मोहनसिंह पंवार, गोविंद चौहान, धर्मसिंह गेहलोत, विक्रमसिंह पंवार, लोकेश जायसवाल, गोविंद काकानी, सुरेश पापटवाल, महेश अग्रवाल, अनिल पोरवाल, हार्दिक मेहता, नंदकिशोर पंवार, सोनू चौहान, रवि सोनी, रामचंद्र डोई, गोपाल राठी, संजय कसेरा, विवेक शर्मा, शुभम् चौहान, आकाश खड़के, श्रीकांत डोसी, आशीष डांगी सहित शीतला माता मंदिर समिति महिला कार्यकर्तागण उपस्थित रही।