रतलाम ग्रामीण विधानसभा : नरेन्द्र भाई के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाया-  मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने मंगलवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा के धामनोद में सभा लेकर मप्र में फिर से भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया।

रतलाम ग्रामीण विधानसभा : नरेन्द्र भाई के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने मध्यप्रदेश को बीमारू से बेमिसाल राज्य बनाया-  मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल
रतलाम ग्रामीण विधानसभा के धामनोद में सभा को संबोधित करने आए गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल का स्वागत करते रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना।

रतलाम ग्रामीण के धामनोद में आमसभा में बोले गुजरात के मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सरकार बनाने का किया आह्वान

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश को  बीमारू राज्य से बेमिसाल राज्य बना दिया है। प्रदेश का बजट 23 हजार करोड़ से बढ़कर 3 लाख करोड़ हो गया है। अजा, अजजा एवं पिछड़ा वर्ग का बजट भी 1 हजार करोड़ से 64 हजार करोड़ तक पहुंचा है। प्रति व्यक्ति आय 700 रुपए से बढ़कर 1 लाख 40 हजार रुपए हो गई है। यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती थी। मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनाएं और राज्य को विकसित एवं समृद्ध प्रदेश बनाने के संकल्प को पूरा करें।

यह बात गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के धामनोद में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि 18 वर्षों में मध्यप्रदेश की पूरी तस्वीर बदल गई है। इस दौरान 5 लाख किलोमीटर की सड़कें बनी हैं और विकास के चौतरफा कार्य हुए हैं। पहले प्रदेश में 64 लाख यात्री आते थे और अब 9 करोड़ यात्री आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के सुशासन और जनसेवा के मंत्र पर कार्य करते हुए भाजपा जिस कार्य का शिलान्यास करती है, उसका लोकार्पण भी वही करती है।

भाजपा सबका का विकास चाहती है

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास चाहती है और इसी बात को ध्यान मे रखते हुए हर परिवार के लिए केन्द्र एवं राज्य की योजनाएं बनी हैं। राष्ट्रहित में भाजपा की पुनः सरकार बनना जरूरी है। इसलिए 17 नवम्बर को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करें।
सभा के आंरभ में भाजपा जिलाध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया। जिला प्रभारी प्रदीप पांण्डेय, जिला प्रवास प्रभारी गुजरात विधायक केयूर भाई रोकड़िया, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित ने भी संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प व्यक्त किया। संचालन प्रहलाद पाटीदार ने किया।

ये उपस्थित रहे

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया कि आमसभा में जनपद उपाध्यक्ष हितेन्द्र सिंह भाटी, विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार, सहसंयोजक अशोक पंड्या, नामली मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, धराड़ मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, बांगरोद मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र जाट, चन्द्रशेखर आजाद मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, जिला मंत्री राजेन्द्र पाटीदार, विस्तारक हितेन्द्र सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी देवीलाल पाटीदार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईडा, जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, नाथू गामड़ आदि मंचासीन रहे। इस दौरान भाजपा, प्रकोष्ठ, मोर्चा, जिला एवं मंडल पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक दिलीप मकवाना ने किया मुख्यमंत्री पटेल का स्वागत 

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का रतलाम में बंजली हवाई पट्टी पर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।