भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने धर्मगुरू डॉ. सैयदना साहब के परिवार से आए डॉ. इलियास भाई नजमी से की भेंट

रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने धर्मगुरु डॉ. सैयदना के परिवार से आए डॉ. इलियास भाई नजमी से भेंट की।

भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने धर्मगुरू डॉ. सैयदना साहब के परिवार से आए डॉ. इलियास भाई नजमी से की भेंट
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप डॉ. इलियास भाई नजमी से भेट करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप बुधवार सुबह सैफी मोहल्ला जमात में पहुंचे। यहां काश्यप ने धर्मगुरु डॉ. सैयदना साहब के परिवार से आए भाई साहब डॉ. इलियास भाई नजमी से आत्मीय मुलाकात कर उनका स्वागत किया। नजमी ने भी काश्यप का स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर जमात के सभी सदस्य भी उपस्थित रहे।

इसके पश्चात काश्यप ने वार्ड क्रमांक 44 डॉ. सैयदना साहब वार्ड में जनसंपर्क किया। जहां क्षेत्रवासियों द्वारा अपार प्रेम व स्नेह बरसाया गया। इस दौरान वार्ड संयोजक एवं मंडल उपाध्यक्ष ताहेर नजमी, जक्कू भाई पेटीवाला, अजीज कागदी, अली अजगर कलकत्ता वाला, हुसैन समोसा वाला, हैदर हामीद, मुर्तजा करारा, मोहम्मद पचपार, काबा भाई, शब्बीर छाबड़ा, यूसुफ मर्चेंट, शेख जोहर हुसैन सेफी आदि मौजूद रहे।