बड़ी खबर : भाजपा ने जारी की मप्र-छग विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची, झाबुआ, चित्तौड़ और छतरपुर सहित 39 सीटों के नाम शामिल हैं सूची में
भाजपा ने मप्र-छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली / भोपाल / रायपुर। इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। राष्ट्रीय महासचिव एवं राष्ट्रीय मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह के हस्ताक्षर से जारी सूची में पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नाम हैं जो मप्र और छत्तीसगढ़ से चुनाव में किस्मत अजमाएंगे। इनमें बीजेपी ने जो लिस्ट जारी किया है उसमें छरपुर, झाबुआ, पिछोर, पथरिया, कोरबार, राजिम, बस्तर जैसी सीटें शामिल हैं।
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव सिमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष जतनप्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में 16 अगस्त को हुई थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ और मप्र मेंहोने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 39 नामों का चयन किया गया है।
पहली सूची जारी होते ही पार्टी में गुटबाजी उभरने की खबरें आनी भी शुरू हो गई हैं। असंतुष्टों का कहना है कि यह ऐसे लोगों की सूची है जो इस बार चुनाव में हारने वाले हैं। बता दें, कि इसी सार छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। जल्दी ही छत्तीसगढ़ और मप्र की अन्य सीटों के लिए भी सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है।