कांग्रेस विधायक ने गोदाम का शटर खुलवाकर करवाई खाद की चोरी, दर्ज हो गई एफआईआर
आलोट पुलिस ने कांग्रेस विधायक मनोज चावला के विरुद्ध गोदाम से खाद चोरी करवाने का केस दर्ज किया है। किसानों की शिकायत पर विधायक चावला ने गोदाम का शटर खोलकर किसानों को खाद ले जाने के लिए कहा था।
खाद नहीं मिलने से किसानों की शिकायत से भड़के विधायक पर हुई कार्रवाई
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने एसडीएम को हटाया, डिप्टी कलेक्टर को सौंपी जिम्मेदारी
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला प्रशासन के जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध होने के दावों के बावजूद आलोट में किसानों को खाद नहीं मिली। इससे नाराज कांग्रेस विधायक मनोज चावला ने एक खाद गोदाम का शटर खोलकर किसानों को खाद की बोरियां उठा ले जाने का कह दिया। किसानों ने भी बिना देर किए बोरियां उठानी शुरू कर दी। गोदाम संचालक की शिकायत पर पुलिस ने विधायक सहित अन्य के विरुद्ध खाद चोरी का केस दर्ज किया है।
गुरुवार को आलोट विधायक चावला का उग्र रूप और मनमानी देखने को मिली। किसानों द्वारा खाद नहीं मिलने की शिकायत करने पर उन्होंने किसानों का मसीहा बनने का प्रयास किया। विधायक ने खाद गोदाम का शटर उठा कर किसानों से कह दिया कि वे खाद की बोरियां उठा ले जाएं। विधायक के यह कहते ही किसान गोदाम में घुस गए और खाद की बोरियां उठाकर ले गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रशासन ने इसे खाद चोरी का मामला बताया है।
सर्वर नहीं चलने के कारण बनी स्थित
बताया जा रहा है कि यूरिया वितरण के सर्वर के नहीं चलने के कारण किसानों को समय पर यूरिया नहीं मिल सका। इसके चलते किसान परेशान थे। किसानों ने इस बारे में कांग्रेस विधायक मनोज चावला सहित अन्य कांग्रेसियों को बताया। इससे चावला ने खुद ही गोदाम का शटर खोल दिया और किसानों को यूरिया ले जाने के लिए कह दिया।
एसडीएम कानून व्यवस्था पालन कराने में असमर्थ
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंसी ने गोदाम से खाद की बोरियां लूटी जाने को कानून व्यवस्था के पालन में खामी होने बताया है। आलोट एसडीएम मनीषा वास्कले को इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए उन्होंने तत्काल एसडीएम को हटाकर जिला मुख्यालय पदस्थ कर दिया। उनके स्थान पर डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड़ को आलोट का एसडीएम बनाया गया है।
विधायक चावला सहित अन्य के विरुद्ध केस दर्ज
मामले में आलोट पुलिस ने कांग्रेस विधायक मनोज चावला, जिला कांग्रेस के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष योगेंद्रसिंह जादौन सहित अन्य के खिलाफ खाद चोरी का केस दर्ज किया है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 353, 332 ओर 392 में केस पंजीबद्ध हुआ। पुलिस ने यह कार्रवाई यूरिया वितरण गोदाम के प्रभारी की शिकायत पर दर्ज कराई गई है।