लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, पीएम नरेंद्र मोदी बनारस, अमित शाह गांधीनगर और शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लड़ेंगे
भाजपा ने सभी पार्टियों को पीछे छोड़ते हुए लोकसभा चुनाव के लिए अपनी 195 प्रत्याशियों को पहली सूची जारी कर दी है।
एसीएएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, हेमा मालिनी, किरण रिजीजु सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल हैं।
प्रधानमंत्री को पुनः बनारस से टिकट दिया गया हैं वहीं अमित शाह गांधीनगर से उतरेंगे। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से चुनाव लड़ेंगे। इसी प्रकार ओम बिरला को कोटा से रिपीट किया जा रहा है। भाजपा ने अनुसूचित जनजातीय सीट रतलाम-झाबुआ से मौजूदा सांसद गुमान सिंह डामोर का टिकट काट कर यहां से अनीता नागर सिंह चौहान को टिकट दिया है।
भाजपा द्वारा जारी की गई पहली सूची देखकर ही भाजपा के इरादे साफ नजर आ रहे हैं। पार्टी ने लोकप्रिय और चुनाव जिताऊ चेहरों को फिर से मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस सहित अन्य पार्टियां हमेशा की तरह इस बार भी प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा से पीछे है।