इस कार से सावधान ! ऑडी कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, डॉ. नीलेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है कार ! लापरवाही पूर्वक चलाने पर 3 बार हो चुका चालान

यह ऑडी कार नजर आए तो सावधान रहें। यह हमेशा तेज रफ्तार में दौड़ती है। अकेले राजस्थान पुलिस ही इसके मालिक पर तीन बार चालान कर चुकी है। एक दिन पूर्व इसी कार की टक्कर से बाइक सवार महिला-पुरुष भी घायल हो चुके हैं।

इस कार से सावधान ! ऑडी कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल, डॉ. नीलेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है कार ! लापरवाही पूर्वक चलाने पर 3 बार हो चुका चालान
इस ऑडी कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोग घायल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बड़ावदा थाना क्षेत्र में एक रसूखदार का ऑडी कार की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। परिवहन विभाग की वेबसाइट के अनुसार इस कार के मालिक पर पूर्व में तीन बार चालान हो चुका जो आज तक वसूला नहीं जा सका है। कार का बीमा भी ढाई साल पहले खत्म हो चुका है।

जानकारी के अनुसार बड़ावदा थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव निवासी 40 वर्षीय नारायण पिता मागू चंद्रवंशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार वीरेंद्र और पेपाबाई 11 अक्टूबर 2024 की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे नयापुरा गांव से करीब 3 किमी दूर मंदिर के सामने आम रास्ते पर ऑडी कार के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए रिश्तेदार की बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए।

पुलिस ने नारायण चंद्रवंशी की शिकायत पर ऑडी कार क्रमांक MP09 CX 4939 के अज्ञात चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281, 125(a) एवं आईपीसी की धारा 279, 337 में केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।

राजस्थान पुलिस कर चुकी है चालान

एसीएन टाइम्स द्वारा जब बाइक सवारों को घायल करने वाली कार के बारे में carinfo app से जानकारी निकाली गई तो उसमें कार इंदौर के किसी डॉ. नीलेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड पाई गई। 12 फरवरी 2018 को खरीदी गई कार के मालिक पर अब तक तीन बार चालान हो चुके हैं। पहला चालान 1 अक्टूबर 2022 को, दूसरा 3 मई 2023 को तथा तीसरा 7 जून 2024 को हुआ था। ये तीनों ही ई-चालान राजस्थान की यातायात पुलिस द्वारा निर्धारित गति सीमा से ज्यादा गति में वाहन चलाने के आरोप में किए गए हं। एप पर दी जानकारी पर भरोसा करें तो तीनों ही चालान का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। चालान  जिनका भुगतान अब तक नहीं होना दर्शा रहा है।