DM's Two Orders : बिच्छू को एक साल के लिए किया जिलाबदर, अवैध परिवहन के दौरान जब्त शराब और वाहन होंगे राजसात
dm's two orders : आदतन अपराधी बिच्छू को जिलाबदल करने और अवैध शराब व वाहन राजसात करने का कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने दिया आदेश।
रतलाम @ एसीएन टाइम्स . कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने बुधवार को अलग-अलग दो आदेश (dm's two orders) जारी किए। एक आदेश के तहत एक आदतन अपराधी को एक साल के लिए जिलाबदर किया। दूसरा आदेश अवैध परिवहन के दौरान जब्त की गई शराब और वाहनों को राजसात करने का का है।
जानकारी के अनुसार माणकचौक थाना अंतर्गत राजेंद्र नगर निवासी मो. रफीक उर्फ़ बिच्छू पिता अब्दुल रहमान को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण 1 वर्ष के लिए जिला बदर (dm's two orders) किया है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर जिला दंडाधिकारी कुमार पुरुषोत्तम ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 क व ख के अधीन मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए जिलाबदर का आदेश जारी किया। इसके अनुसार मो. रफीक उर्फ़ बिच्छू पिता अब्दुल रहमान एक वर्ष तक रतलाम जिला तथा समीपवर्ती उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेगा
खारी-पलाश मार्ग से जब्त हुई थी शराब और वाहन
डायरेक्टर जिला दंडाधिकारी ने जिले में आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा जप्त की गई अवैध शराब तथा इसमें संलिप्त वाहन राजसात करने के आदेश (dm's two orders) जारी किए हैं। विगत दिनों खारी-पलाश मार्ग पर आरोपी सागरमल निवासी बोरदा जिला धार तथा कैलाश निवासी खारी थाना बिलपांक से 53.64 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। साथ में एक मोटर साइकिल भी जब्त हुई थी। प्रकरण में जिला दंडाधिकारी पुरुषोत्तम ने अपराध में संलिप्त वाहन तथा जप्त शराब राजसात करने के आदेश दिए। वाहन की नियमानुसार नीलामी करने के आदेश भी दिए हैं।