ईश्वर नगर में 76 लाख से अधिक की विधायक निधि और निगम निधि से बनेगी सीसी रोड, विधायक काश्यप ने किया भूमिपूजन

रतलाम के ईश्वरनगर क्षेत्र में 76 लाख की लागत से बनने वाली सीमेंट-कांक्रीट सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन विधायक चेतन्य काश्यप ने किया।

ईश्वर नगर में 76 लाख से अधिक की विधायक निधि और निगम निधि से बनेगी सीसी रोड, विधायक काश्यप ने किया भूमिपूजन
भूमि पूजन के दौरान संबोधित करते विधायक चेतन्य काश्यप।

सड़क बनने से क्षेत्र की दशा और दिशा बदलेगी - विधायक चेतन्य काश्यप

एसीएन टाइम्स @ रतलाम ईश्वर नगर क्षेत्र के रहवासियों की वर्षों पुरानी सड़क निर्माण की मांग अब पूरी हो चुकी है। क्षेत्र में 76 लाख से अधिक की विधायक निधि और नगर निगम निधि से बनने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक चेतन्य काश्यप ने किया।

सड़क निर्माण के भूमिपूजन के मौके पर विधायक काश्यप ने कहा कि ईश्वर नगर क्षेत्र में सड़क बनने से यहां की जनता का स्वप्न पूरा हो रहा है। आज आपकी उपस्थिति बता रही है कि यह सड़क आपके लिए कितनी महत्वपूर्ण है। आपकी पार्षद अनीता कटारा के आग्रह पर पूरी सड़क सीसी रोड बनेगी। इससे क्षेत्र की दशा और दिशा दोनों बदलेगी। इस क्षेत्र से लगे बिबड़ौद में निवेश क्षेत्र आ रहा है। भाजपा का उद्देश्य रहा है कि सबसे पहले अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को लाभ मिले। विधायक काश्यप ने बताया कि ईश्वर नगर रेलवे फाटक पर आपकी मांग अनुसार अंडर ब्रिज भी स्वीकृत हो गया है। अंडर ब्रिज की डिजाइन फाइनल होगी तो इसका भी निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि ईश्वर नगर में विधायक निधि और नगर निगम की निधि से 76 लाख रुपए में आपके क्षेत्र का यह रोड बनने जा रहा है। यह आपके क्षेत्र के विकास का मार्ग है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी इस क्षेत्र के लोगों को ज्यादा मिला है। आप झुग्गी मुक्त हो यहीं विधायक जी की भी कामना थी, जो लोग शेष रह गए है, उन्हें भी जल्द पक्के आवास मिलेंगे।

निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में आपके लिए यह सड़क बहुत आवश्यक थी। विधायक और महापौर ने आपकी बात सुनी और आपकी मांग का त्वरित निराकरण किया है। यह दोनों ही शहर को नगर से महानगर बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण क्षेत्रीय पार्षद अनीता कटारा ने दिया। संचालन मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार ने किया। आभार मंडल अध्यक्ष ने माना। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, बसंतीलाल धाकड़, यशवंत परमार, वीरेंद्र डोडिया, किशोर गेहलोत, शंकर चौहान, कन्हैयालाल, कैलाश पंवार, गोपाल कुंवर, देवकुंवर, कला भूरिया, ज्योति अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।