बिग ब्रेकिंग : उत्तर प्रदेश के आतंक के अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, मेडिकल के लिए ले जाए जाने के दौरान हुई हत्या, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश
उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की मौजूदी में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सीएम की सुरक्षा बढ़ाई। यूपी हाईअलर्ट पर।
एसीएन टाइम्स @ प्रयागराज । उत्तर प्रदेश में आतंक फैलाने वाले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। हमला तब हुआ जब पुलिस दोनों का मेडिकल करवा कर लौट रही थी। दोनों को ही बहुत पास से शूट किया गया है। हमलावरों ने 15 राउंड फायर किए। इसमें एक आरक्षक भी घायल हुआ और एक मीडियाकर्मी को भी मामूली चोट आई। पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है। उधर, सीएम योगी आदित्य नाथ के आवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद अतीक की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है और न्यायिक जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
(अतीक और अशरफ पर हुए हमले में उपयोग की गई रिवॉल्वर)
जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम पुलिस अतीक अहमद और अशरफ को लेकर प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय मेडिकल करवाने ले गए थे। मेडिकल करवाने के बाद पुलिस दोनों को लेकर बाहर आई। यहां मीडियाकर्मी अतीक और अशरफ से चर्चा के लिए मौजूद थे। वे मीडिया से बात कर रही रहे थे तभी तीन अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे।
(अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां दागता हमलावर)
कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही एक युवक ने अतीक की बांयी कनपटी पर रिवॉल्वर सटा कर गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिरा। तभी साथ चल रहे उसके भाई अशरफ पर भी गोली दागी गई और वह भी मौके पर ही ढेर हो गया। पुलिस सहित किसी को भी कुछ भी समझने का मौका नहीं मिला। पुलिस भी भौंचक्की रह गई।
कैमरे में कैद हुई घटना
(मेडिकल के बाद अतीक अहमद और अशरफ से चर्चा करती मीडिया)
अतीक से मीडियाकर्मी बात कर रहे थे। इसी दौरान हमाला हुआ। यह घटना कैमरे में भी कैद हो गई। इसमें तीन युवक हमला कर भागने का प्रयास करते नजर आए। हालांकि पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य बताए जा रहे हैं। पुलिस की मौजूदगी में हुए हमले से वहां दहशत फैल गई। अभी यह पता नहीं चल सका है कि अतीक और अशरफ पर हमला करने के पीछे क्या वजह है। यह कोई पुरानी रंजिश है अथवा गैंगवार।
मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे थे हमलावर
(घटनास्थल से मिला कैमरा और माइक आईडी जिसे लेकर हमलावर पहुंचे थे)
जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ पर हमला करने वाले युवक फर्जी पत्रकार बनकर पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा शुरू होते ही उन्होंने हमला कर दिया। इसके बाद मौके से उनके कैमरे, माइक और आईडी जमीन पर पड़े नजर आए। पुलिस ने तीन हमलावरों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। घटनास्थल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से सबूत भी एकत्र किए जा रहे हैं।
(पुलिस द्वारा दबोचे गए हत्या के आरोपी)
यूपी हाई अलर्ट पर, प्रयागराज सहित सभी शहरों में धारा 144 लागू, जांच समिति गठित
हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक हुई। एक घंटे चली बैठक के बाद कई ठोस कदम उठाए गए हैं। इसके अनुसार उत्तर प्रदेश में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सीएम हाउस सुरक्षा बढ़ाई गई है। इसके अलावा प्रयागराज सहित प्रदेश के सभी शहरों में धारा 144 लागू की गई है। सभी जगह फ्लैग मार्च करने के भी निर्देश हैं। सभी थाना प्रभारियों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। अतीक की सुरक्षा में तैनात किए गए 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इंटरनेट सुविधा भी बंद कर दी गई है। इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित किया गया है। यह आयोग यह जांच करेगा कि पुख्ती सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद हत्याकांड कैसे हो गया।
(घटना के बाद पुलिस छावनी बना घटनास्थल)
(हत्या से पहले अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को मेडिकल के लिए ले जाते हुए पुलिस)
अतीक अहमद के कुनबे को भी जान लीजिए
- अतीक अहमद (स्वयं) हत्या हो गई
- शाइस्ता परवीन (पत्नी) फरार है
- अशरफ अहमद (भाई) हत्या हो गई
- उमर अहमद (बेटा) जेल में बंद
- अली अहमद (बेटा) जेल में बंद
- असद अहमद (बेटा) एनकाउंटर में मृत
- शाहीन (बहन)
- परवीन (बहन)
- आयशा (बहन) फरार
- बेबी (बहन)
- बज्जो (बहन)
- डॉ. एकलाख अहमद (बहनोई)
- हामिद (बहनोई)
- नाजिद नुल्ला (मामा)
- जाहिद जादूगर (मामा)
- इसरार (मौसा)
- अन्सार अहमद (मौसा)
- गुदड़ा (मौसा)
- दो अन्य बेटे (बाल सुधार गृह प्रयागराज में अपचारी)