लिव इन का काला पन्ना : श्रद्धा ने शादी के लिए कहा तो आफताब ने कर दिए उसके 35 टुकड़े, रोज रात को 2 बजे जंगल में फेंके शरीर के 2-2 टुकड़े
दक्षिण दिल्ली पुलिस ने लिव इन में रहने वाले प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने प्रेमिका का गला घोंटने के बाद चॉपर से 35 टुकड़े कर दिए।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । लिव इन रिलेशनशिव का एक काला पन्ना (Black Chapter of Live In) सामने आया है। दक्षिण दिल्ली पुलिस ने लिव इन में रहने वाली प्रेमिका की हत्या के मामले में आफताम अमीन पूनावाला (Aftab Amin Poonawala) को गिरफ्तार किया है। श्रद्धा ने शादी के लिए दबाव बनाने पर आफताब ने उसके 35 टुकड़े कर दिए (Shraddha's dead body was cut into 35 pieces) और रोज 2-2 टुकड़े जंगल में फेंक दिए। पुलिस आरोपी की निशानदेही पर मृतका के शरीर के टुकड़े तलाश रही है।
दक्षिण दिल्ली पुलिस के अनुसार शहर के विकास मदान वाकर (59व) ने 8 नवंबर को महरौली पुलिस थाने में बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। महाराष्ट्र के पालघर निवासी वाकर ने बताया था कि उनकी 26 वर्षीय बेटी श्रद्धा मुम्बई के मलाड स्थित एक बहुराष्ट्रीय कम्पनी के कॉल सेंटर में नौकरी करती थी। यहां उसकी मुलाकात आफताब अमीन नामक युवक से हुई। दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे। परिवार को इस बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध दर्ज कराया।
फेसबुक फोटो से मिली हिमाचल प्रदेश घूमने की जानकारी
विकास के अनुसार बेटी श्रद्धा व आफताब अचानक मुम्बई छोड़कर अन्यत्र चले गए। तलाश करने पर पता चला कि दोनों महरौली के छतरपुर इलाके में रह रहे हैं। बाद में फेसबुक की एक फोटो से पता चला कि श्रद्धा हिमाचल प्रदेश घूमने गई है। इसके बाद उसकी कोई सूचना नहीं मिली। उसके फोन नंबर पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला। 8 नवंबर को वे छतरपुर स्थित श्रद्धा के किराये के फ्लैट पहुंचे। वहां ताला लगा होने से विकास ने महरौली थाने में बेटी के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई।
झगड़ा हुआ थो घोंट दिया गला, होटल से चॉपर लाकर कर दिए टुकड़े
पुलिस की टेक्निकल सर्विलांस ने आरपी आफताब का पता लगा लिया। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो आफताब ने बताया कि शादी को लेकर अक्सर श्रद्धा दबाव बनाती थी। इससे दोनों में विवाद होता था। 18 मई को भी झगड़ा हुआ तो आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या कर दी। चॉपर से शव के 35 टुकड़े कर दिए और रोज रात को दो-दो अंग जंगल में ले जाकर फेंक दिए। आफताब ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली के एक ख्यात होटल में शेफ है। श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए चॉपर उसी होटल से लाया था। शव के टुकड़े सुरक्षित रखने के लिए नया फ्रिज खरीदा और बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती भी सुलगाता था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया है।