रतलाम पुलिस को सफलता ! 5 लाख का इनामी आतंकी फिरोज खान गिरफ्तार, जयपुर दहलाने की कोशिश में था शामिल, सुफा से भी है जुड़ाव, NIA को थी तलाश
रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस एनआईए के मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज खान को रतलाम से गिरफ्तार किया है। फिरोज पर जयपुर दहलाने की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जयपुर को दहलाने की कोशिश में शामिल मोस्ट वांटेड आतंकी फिरोज खान को गिरफ्तार करने में रतलाम पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने उसे बीती रात गिरफ्तार किया। 5 लाख रुपए के इनामी आतंकी को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सरगर्मी से तलाश थी। फिरोज आतंकी संगठन सूफा का सदस्य है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एसपी अमित कुमार के निर्देशन में एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में गठित टीम ने बीती रात करीब 2 बजे बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयपुर दहलाने की कोशिश में शामिल मोस्ट वांटेड आरोपी फिरोज रतलाम में आनंद कॉलोनी में अपनी बहन रेहाना के यहां छिपा हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दबिश देकर फिरोज को अपने कब्जे में ले लिया। आरोपी फिरोज एनआईए मोस्ट वांटेड आतंकी होकर उस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
मार्च 2022 में हुआ था साजिश का खुलासा
बता दें कि, 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निम्बाहेड़ा में संदिग्धों अल्तमस (26), सेफुल्ला (34) और जुबेर (42) को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों में अल्तमस पिता बशीर खां शेरानी निवासी शेरानीपुरा रतलाम, सैफुद्दीन उर्फ सैफुल्लाह पिता रमजानी निवासी रतलाम और जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कॉलोनी रतलाम शामिल थे। इनके पूछताछ में पता चला था कि रतलाम निवासी इमरान खान इसका मास्टर माइंड है जो चरमपंथी संगठन सूफा का प्रमुख है।
बाद में इमरान, अमीन खान उर्फ अमीन फावड़ा, मोहम्मद अमीन पटेल, मजहर खान को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से एनआईए, एटीएस और स्थानीय पुलिस लगातार आरोपियों से जुड़े सूत्रों पर नजर रख रही है। एनआईए की टीम ने कुछ समय पूर्व रतलाम में दबिश देकर आरोपी इमरान के फार्म हाउस पर नोटिस भी चिपकाए थे।
अपराध एवं आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अग्रसर मध्यप्रदेश सरकार...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 2, 2025
पुलिस बल की सजगता से मंडला जिले में चौदह लाख की इनामी दो महिला नक्सलियों का एनकाउंटर और रतलाम में जयपुर सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी एवं NIA के मोस्ट वांटेड, पांच लाख के इनामी आतंकी फिरोज खान को विशेष… pic.twitter.com/ZFFPUaczkN
पूरा मामला और रतलाम का आतंकी कनेक्शन जानने के लिए ये खबरें भी पढ़ें
4. रतलाम के आतंकी पुणे में बाइक की चोरी करते गिरफ्तार, जयपुर दहलाने की रची थी साजिश