रतलाम हत्याकांड का पर्दाफाश : उधार के रुपए मांगने पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की कर दी थी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार

प्रॉपर्टी व्यवसायी की हत्या के मामले का रतलाम पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया। लेन-देन के मामले में तीन लोगों ने हत्या की थी जिसमें से 2 आरोप गिरफ्तार हुए हैं।

रतलाम हत्याकांड का पर्दाफाश : उधार के रुपए मांगने पर प्रॉपर्टी व्यवसायी की कर दी थी हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
प्रॉपर्टी व्यवसायी हत्याकांड का खुलासा करते एसपी अभिषेक तिवारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के राजीव नगर निवासी प्रॉपर्टी व्यवसायी राजेश वासन की हत्या के मामले ने पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी फरार है। आरोपियों ने लेन-देन के विवाद में मारपीट कर फरसे और लोहे के कड़े से वार कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार व उसके घर से ले जाया गया माल भी बरामद किया है।

एसपी अभिषेक तिवारी ने प्रेसवार्ता में हत्याकाण्ड का खुलासा किया। तिवारी ने बताया पीएण्डटी कॉलोनी निवासी कृष्णामोहन शर्मा 12 नवंबर को प्रॉपर्टी व्यवयसायी अपने साले राजेश वासन के राजीव नगर स्थित मकान पहुंचे थे। यहां राजेश को मृत अवस्था में पाया। राजेश के हाथ-पैर टेप से चिपका कर बांधे दे गए थे। मुंह पर भी टेप चिपका था। कमरे का सामान अस्तव्यस्त पड़ा था और खून भी पड़ा था। कृष्णमोहन ने इसकी सूचना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को दी थी। घटनास्थल देखकर स्पष्ट था कि वारदात को एक से अधिक लोगों ने अंजाम दिया है। इससे अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर जांच की गई।

हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कबूल ली वारदात

एसपी ने बताया सीसीटीवी फुटेज, वैज्ञानिक साक्ष्य और व्यापक पूछताछ की। इसके आधार पर पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले। पुलिस ने मोतीनगर निवासी जगन्नाथ डाबिया पिता भूरालाल (38) व धीरजशाह नगर निवासी कमल राठौर पिता शांतिलाल (25) को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। दोनों ने वासन की हत्या करना कबूल कर ली।

उधार दिए रुपए मांगे तो कर दी वारदात

एसपी के अनुसार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि साथी विजय उर्फ बृजेश पिता बाबूलाल सोलंकी (26) निवासी न्यू अलकापुरी का राजेश वासन से लेन-देन को लेकर विवाद था। विजय उर्फ बृजेश ने अपनी टवेरा राजेश के पास गिरवी रख कर 4-5 लाख रु. उधार लिए थे। इसकी लिखा-पढ़ी हुई थी। राजेश, आरोपी विजय उर्फ बृजेश से उक्त रकम मांग रहा था। इसके चलते ही विजय ने जगन्नाथ डाबिया और कमल राठौर के साथ राजेश के घर पंहुचा। तीनों ने राजेश के हाथ, पैर और मुंह पर टेप चिपका कर मारपीट की। लोहे के कड़े व फरसे से वार कर हत्या कर दी।

यह भी देखें... रतलाम में सनसनीखेज वारदात : प्रॉपर्टी व्यवसायी राजेस वासन की घर में घुसकर हत्या, घर की तीसरी मंजिल में निर्वस्त्र मिला शव

घर से यह सामान ले गए थे आरोपी

हत्या के बाद आरोपी मृतक के घर से दो एलसीडी टीवी, एक गैस सिलेंडर, नकली आभूषणों के 5 बॉक्स इत्यादि लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एलसीडी टीवी, गैस सिलेंडर और नकली आभूषणों के साथ हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया है। मुख्य आरोपी विजय उर्फ बृजेश की तलाश की जा रही है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

सनसनीखेज हत्याकाण्ड को सुलझाने में सीएसपी हेमन्त चौहान, औद्योगिक क्षेत्र टीआई अयूब खान, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, एसआई मुकेश सस्तिया, सत्येन्द्र रघुवंशी, सुरेश गोयल, एएसआई हीरालाल परमार, हेड कॉन्स्टेबल हेमेन्द्र सिंह, नारायण सिंह जादौन, आरक्षक संदीप भदौरिया, दुर्गेश जाट, हिम्मत सिंह, लखन सिंह, दीपक सिंह, शोभाराम शर्मा, वीरेन्द्र बारोठ, पंकज बारिया, राकेश निनामा, सूर्यप्रसाद,संजय, कारूलाल, मोहनलाल पाटीदार, विनोद, नब्बू डामोर, राजेश प्रजापत, रोशन सायबर सेल के आरक्षक विपुल भावसार और राहुल पाटीदार की विशेष भूमिका रही।