बड़ा हादसा : लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में मदुरै स्टेशन पर लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

तमिलनाडु के मदुरै के पास लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग घायल हुए।

बड़ा हादसा : लखनऊ से रामेश्वरम जा रही ट्रेन के टूरिस्ट कोच में मदुरै स्टेशन पर लगी भीषण आग, 8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल
मदुरै स्टेशन के पास ट्रेन के कोच में आग लग गई।

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह भीषण हादसा हो गया। स्टेशन के पास खड़ी लखनऊ से रामेश्वर जाने वाली ट्रेन के एक टूरिस्ट कोच में आग लग गई। हादसे में 8 लोगों के मरने और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। हादसा अवैध रूप से ले जाए जा रहे गैस सिलेंडर में विस्फोट के कारण हुआ।

जानकारी के अनुसार ट्रेन लखनऊ से रामेश्वरम जा रही थी। इसके टूरिस्ट कोच में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार हादसे की सूचना शनिवार सुबह करीब 5.15 बजे मिली जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी।  रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जिस कोच में आग लगी उसे एक ट्रैवल्स एजेंसी द्वारा बुक कराया गया था। इसे शुक्रवार को नागरकोइल जंक्शन में ट्रेन से जोड़ा गया था।

बताया जा रहा है कि कोच में अवैध रूप से गैस सिलेंडर ले जा रहे थे। गैस रिसाव के बाद कोच में आग लग गई। इससे 8 लोगों की झुलसने से मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं जिनका उपचार कराया जा रहा है। आग लगने से कोच पूरी तरह जल गया। टूरिस्ट कोच के अलावा अन्य किसी भी कोच में नुकसान नहीं हुआ है।  रेलवे द्वारा मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।