बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तरीय रोजगार शिविर 22 से 26 मई तक

रतलाम जिले में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

बेरोजगारों को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विकासखंड स्तरीय रोजगार शिविर 22 से 26 मई तक
विकासखंड स्तरीय रोजगार शिविर 22 मई से।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला प्रशासन एवं जिला पचायत द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार / स्वरोजगार के अवसर उपलबद्ध कराने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर पर रोजगार / स्वरोजगार शिविरों का आयोजन होगा। कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन तथा जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े के निर्देशन में शिविर 22 से 26 मई के मध्य आयोजित होंगे।

जिला पंचायत सीईओ जमुना भिडे ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा सेल्स एक्जिक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, एजेन्ट, जियो फइबर इंजीनियर, ऐसोसिएट, होम सेल्स ऑफिसर, रिसेप्शनिष्ट काउंसलर, वाइस प्रिंसिपल, टेक्नीशियन, मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव, लेथ मशीन ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉलर, टेलीसेलर आदि पदों हेतु साक्षात्कार लिया जाएगा।

विकासखंड स्तर के शिविरों में सम्मिलित होने वाली कंपनियों में नवभारत फर्टिलाईजर इन्दौरभारतीय जीवन बिमा निगम, माही ग्रुप ऑफ एजुकेशन बांसवाड़ा, एयरटेल पेमेन्ट बैंकवेलसन फार्मर, फर्टिलाइजर, कटारिया इरिगेशन प्रा. लि., जियो फाइबर रतलामअनबेक्रो द वर्ल्ड लिडर सीहोरडी. एंड ऐच सेक्रॉन इलेक्ट्रोड्स इन्दौरगुआला क्लोजर अहमदाबाद व अन्य कंपनी द्वारा बीमा सलाहकार व अन्य पदों हेतु रोजगार शिविर आयोजित किए जाएंगे।

रोजगार शिविरों में रोजगार के अवसरों के साथ-साथ युवाओं को शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाए जैसे ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानदीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना रतलाम व उज्जैन द्वारा युवक-युवतियों को परामर्श करते हुए प्रशिक्षण हेतु चयनित किया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी उपलबद्ध करवाई जाएगी। इच्छुक आवेदक जो निजी कंपनियों में रोजगारत प्राप्त करना चाहते हैं वे अपने 2 पासपोर्ट साईज फोटो, शैक्षणिक योग्यता, के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ 22 से 26 मई तक को प्रातः 11.00 बजे से 3.00 बजे तक भाग ले सकते हैं।

कब कहां लगेगा कैम्प

22 मई – जनपद पंचायत परिसर, जावरा

23 मई – जनपद पंचायत परिसर, आलोट,

24 मई - जनपद पंचायत परिसर, सैलाना

25 मई – आईटीआई, सैलाना

26 मई - जनपद पंचायत परिसर, पिपलौदा