अभिनव प्रयास : कन्या महाविद्यालय में हुआ प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन, इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत MoU भी हुआ
रतलाम शासकीय कन्या महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्याल द्वारा छात्राओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए एक एमओयू भी साइन हुआ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्लेसमेंट ड्राइव विभिन्न कंपनियों एवं छात्राओं को एक-दूसरे के निकट लाने का एक सशक्त माध्यम है। छात्राएं अन्य कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्वयं का रोजगार सृजित करने का प्रयास करें और अन्य को भी रोजगार उपलब्ध कराएं। इसमें इसमें आपकी पूरी सहायता की जाएगी।
ये विचार वे स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान अतिथियों ने व्यक्त किए। आयोजन में इंडस्ट्री इंस्टिट्यूट पार्टनरशिप प्रोग्राम के तहत उक्त संगठन के साथ एमओयू भी साइन किया गया। सर्वप्रथम आतिथयों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. सुरेश चौहान, डॉ. सुनीता श्रीमाल, डॉ. सरोज खरे, डॉ. बी. वर्षा, डॉ. अनामिका सारस्वत, डॉ. संध्या सक्सेना, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. वी. एस. बामनिया, प्रो. विनोद जैन, डॉ. स्वर्णलता ठन्ना, डॉ. तबस्सुम पटेल, प्रो. देवेंद्र हरोड़, प्रो. सौरभ गुर्जर एवं दीप्ति बंसोड़ ने किया।
रोजगार और स्वरोजगार में सहायता करेगी यह पहल- डॉ. डांगे
स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. माणिक डांगे ने कहा कि कन्या महाविद्यालय में प्रकोष्ठ एवं विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने का प्रथम प्रयास किया गया। यह पहल छात्राओं को रोजगार एवं स्वरोजगार में सहायता प्रदान करेगी।
युवाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाएगा प्रयास- डॉ. कटारिया
अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेश कटारिया ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का विकास युवाओं की कड़ी मेहनत, क्षमता और नेतृत्व पर निर्भर करता है। रोजगार मेलों जैसी पहल के माध्यम से भारत की युवा प्रतिभाओं के पूर्ण उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है। यह पहल युवाओं को आत्मनिर्भर और राष्ट्र निर्माण हेतु सशक्त बनाएगी।
डॉ. कटारिया ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से हमारा प्रयास यह है कि हर क्षेत्र में महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। समय-समय पर महाविद्यालय में स्टार्ट अप, प्लेसमेन्ट, स्टैंड अप, डिजिटल अवेयरनेस जैसी कार्यशालाओं के माध्यम से छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाता है। विष्णु सविता ने कहा कि रतलाम शहर और देश को प्रगति एवं गति देने तथा एक नए भारत के निर्माण के लिए युवा प्रतिभाओं को प्रेरित करना बहुत जरूरी है। यह जिम्मेदारी शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करती है।
इन सेक्टर के प्रमुख उपलब्ध रहे
इस अवसर पर इप्का लेबोरेटरीज, जैन कम्प्यूटर, जायसवाल कम्प्यूटर, वी. के. सॉफ्टवेयर, जी. आर. इंडस्ट्री, भारतीय जीवन बीमा, एसबीआई म्युचुअल फंड, एसबीआई लाइफ, बन्धन बैंक, भारती एक्सा लाइफ, टाटा फाइनेन्स, पत्रिका, जिला उद्योग केंद्र, जिला उद्यमिता विकास केंद्र, कर्मयुग फाउंडेशन सहित रियल एस्टेट, ट्रैक्टर कंपनी सहित अन्य सेक्टर से जुड़ी संस्थाओं की टीमें प्लेसमेंट हेतु उपस्थित रहीं। संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माणिक डांगे किया। आभार सह संयोजक डॉ. स्नेहा पंडित ने व्यक्त किया।