रतलाम में मेगा जॉब फेयर 22 दिसम्बर को, निजी क्षेत्र की 30 कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर, आज ही कर लीजिए सारी तैयारियां

प्रशासन द्वारा जिले के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। फेयर 22 दिसंबर को लगेगा। इसमें निजी क्षेत्र की 30 कंपनियां अवसर प्रदान करेंगी।

रतलाम में मेगा जॉब फेयर 22 दिसम्बर को, निजी क्षेत्र की 30 कंपनियां देंगी रोजगार के अवसर, आज ही कर लीजिए सारी तैयारियां

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम में 22 दिसम्बर को रोजगार मेला (मेगा जॉब फेयर) आयोजित होगा। मेगा जॉब फेयर में 25 से 30 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधि विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

जिला रोजगार अधिकारी यू. पी. अहिरवार ने बताया मेगा जॉब फेयर में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा अवसर प्रदान किए जाएंगे। फेयर में कंपनियां सुजुकी मोटर गुडगांव, श्रीराम स्विच गियर लि., राज इन्टरप्राइजेस, टाइगर सिक्युरिटी, फैमिली पेंशन, एचडीएफसी, एलआईसी, टीव्हीएस, नीरज फूड, चन्द्रा मोटर, जैन इंफोटेक, ग्रो वर्ल्ड बायोटेक, स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट, जी. आर. इंडस्ट्री, मेटल पावर, मालवा ऑक्सीजन, डी. पी. वायर, अजमेरा स्टील, ज्योति इंडस्ट्री, श्रीराम प्रोडक्ट, मारुति मेंटेनेंस, अज इंजीनियरिंग, पगारिया ग्लोबल मार्केटिंग आलोट, प्रतिभा सिंटेक्स, एनआईआईटी, नवभारत फर्टिलाइजर, आईआईएफएल इंदौर, हाइपेक्स इंदौर, जस्ट डायल भोपाल शामिल होंगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, वर्कर, हेल्पर, सुपर वाइजर, मार्केटिंग, सिक्यूरिटी गार्ड, ट्रेनी, टीचर, अप्रेंटिस, मैनेजर, प्रॉपर्टी एसोसिएट/एडवाइजर एवं अकाउंटेंट आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

योग्यता और ये दस्तावेज हैं जरूरी

शैक्षणिक योग्यता कक्षा 5वीं उत्तीर्ण से स्नातक तक होनी चाहिए। आयु 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक 22 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे से 4.00 बजे तक शासकीय आईटीआई सैलाना रोड, सज्जन मिल के सामने अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज के फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।