काम तो सभी करते हैं लेकिन किसी के दुख-दर्द को समझकर उसका जीवन बेहतर बनाना मानवीयता का परिचायक है : विधायक डॉ. पांडेय

पीटीसी एनर्जी एवं पीटीसी फाउण्डेशन द्वारा सीएसआर गतिविधि के तहत जावरा में दिव्यांगों निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। संस्था ने एलिम्को की मदद से 12 लाख रुपए से अधिक के उपकरण बांटे। जावरा विधायक ने इस कार्य की सराहना की।

काम तो सभी करते हैं लेकिन किसी के दुख-दर्द को समझकर उसका जीवन बेहतर बनाना मानवीयता का परिचायक है : विधायक डॉ. पांडेय
जावरा विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय दिव्यांगजन का स्वागत कर सहायक उपकरण वितरित करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ जावरा । निजी कंपनियों द्वारा समाजसेवा के विभिन्न कार्य किए जाते हैं। किसी के दुख दर्द को समझ कर उसके जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में किया कार्य मानवीय संवेदना का परिचायक होता है। पीटीसी एनर्जी ने ऐसा मानवीयता का उदाहरण प्रस्तुत किया है।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय ने जनपद पंचायत जावरा में आयोजित पीटीसी एनर्जी एवं पीटीसी फाउण्डेशन की सीएसआर योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनो के लिए निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों के वितरण शिविर में अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम में पीटीसी फाउंडेशन के निदेशक अमर प्रसाद (रिटायर्ड आईएफएस), मुख्य वित्त अधिकारी  शिवानन्द झा, एलिम्को  के स्वतंत्र निदेशक उमेश झालानी, सामाजिक न्याय विभाग की उपसंचालक संध्या शर्मा, जनपद पंचायत जावरा की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। विधायक डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के लिए विभिन्न योजनाएं बनाई हैं, उसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए पीटीसी फाउंडेशन द्वारा जो अभिनव प्रयास किया वह प्रशंसनीय है।

दिल्ली में हुई थी दिव्यांगों को उपकरण देने की शुरुआत

पीटीसी फाउंडेशन के निदेशक प्रसाद ने कहा कि सर्वप्रथम दिल्ली व आसपास क्षेत्रो में दिव्यांगों के लिए शिविर लगाकर उपकरण वितरित किए। बाद में यह प्रयोग देश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रारम्भ किया गया। एलिम्को के स्वतंत्र निदेशक झालानी ने कहा कि उनका प्रयास है कि सभी दिव्यांगों को जीवन कार्य के लिए सभी उपकरण उपलब्ध रहें। आगामी समय मे वृहद रूप से कार्यक्रम किया जाएगा। प्रारम्भ में मृदुल अवस्थी ने परीक्षण शिविर की जानकारी दी।

पूर्व के शिविर में भी दिए गए थे उपकरण

दिव्यांगों के चिन्हीकरण/पंजीकरण हेतु नगर पालिका जावरा व जिला प्रशासन रतलाम के सहयोग से एलिम्को द्वारा दिनांक 18 फरवरी 2022 को जनपद पंचायत जावरा में परीक्षण शिविर आयोजित किया गया था। उस शिविर में भी चिन्हित दिव्यांगजनों को एलिम्को द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए गए। उसमें बैटरी चलित मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, विशेष आवश्यता वाले बच्चों हेतु एमएसआईईडी किट आदि उपकरण शामिल हैं। समाजसेवी प्रकाश सेठिया, एलिम्को के संजय सिंह, अनुज धाकड़, चन्दन चंद्रा, जनपद पंचायत के गणेश जोशी, एन. बी. दीक्षित सहित विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे। संचालन डॉ. आनंद कतरकर ने किया।

74 लोगों को 12.02 लाख के उपकरण दिए

कुल 72 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को लगभग 12.02 लाख रुपए के 134 सहायक उपकरण एवं 15 कृत्रिम अंग वितरित किए गए। इनमें मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल 12 , ट्राईसाइकिल 18, 17, बैसाखी 56, छड़ी 12, कान की मशीन 14, एमएसआईईडी किट 01, कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स 15 शामिल हैं।