रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल की मोबाइल ब्लड वैन के माध्यम से रतलाम रेल मंडल में आयोजित होंगे रक्तदान शिविर- डीआरएम गुप्ता
रतलाम रेल मंडल कार्यालय में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इससे क्लब की मोबाइल ब्लड वैन में रक्तदान हुआ। डीआरएम ने वैन के माध्यम से मंडल में रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मोबाइल ब्लड वैन के रूप में रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल ने एक बड़ी सौगात दी है। इसका उपयोग विभिन्न इलाकों में जाकर रक्त संग्रह करने में किया जा रहा है। जब यह वैन रतलाम रेल मंडल कार्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त संग्रह के लिए पहुंची तो डीआरएम विनीत गुप्ता उसकी प्रशंसा किए बिना नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि वैन के माध्यम से पूरे मंडल में रक्तदान करवाय जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री जे. जी. माहूरकर की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। यहां रेलकर्मियों के रक्तदान करने के लिए रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल की टीम मोबाइल ब्लड वैन के साथ मौजूद थी। वैन में ही रेलकर्मियों ने रक्तदान कर अपने दिवंगत नेता को सच्चा श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मौजूद डीआरएम विनीत गुप्ता ने वैन का वलोकन किया। उन्होंने कहा वैन के माध्यम से पूरे रतलाम मंडल में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने क्लब के इस प्रकल्प की सहारना करते हुए कहा कि अन्य सामाजिक संस्थाओं को भी जनहित में ऐसे कार्यों में सहयोग करना चाहिए।
रक्तदाताओं को बांटे प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न
शिविर के दौरान रक्तदान करने वाले रेलकर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को प्रमाम-पत्र तथा प्रतीक चिह्न रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं समाजसेवी महेंद्र गातिया, रोटरी क्लब रतलाम सेंट्रल के अध्यक्ष मुकेश कुमार शुक्ला, पूर्व मंडलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता ने प्रदान किए। शिविर को सफल बनाने में रतलाम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के कमलेश यादव व अनिल राठौर की उलेखनीय भूमिका रही।
ये रहे आयोजन में मौजूद
इस अवसर पर वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री, अध्यक्ष, मंडल मंत्री, मंडल अध्यक्ष के अलावा हिमांशु पेदारे, अरविंद शर्मा, जयपाल सिंह, चाँद खान, चंपालाल, मुकेश कुमार सहित रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन क्लब के सचिव अश्विनी शर्मा ने किया।