शराब के अहाते बन्द करने और दुकान में शराब पीने पर रोक पर 21 फरवरी को मुख्यमंत्री को देंगे धन्यवाद, रैली भी निकलेगी
नई शराब नीति के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा निर्णय लिया है। इसमें शराब अहाते बंद करने के साथ ही शराब दुकानों पर शराब पीने पर रोक भी शामिल है। इसके लिए रतलाम में मुख्यमंत्री को धन्यवाद देने के लिए रैली निकाली जाएगी।
स्टेडियम मार्केट स्थित चौपाटी पर होगा आयोजन, महापौर एवं निगम अधिकारियों के साथ तैयारियों पर चर्चा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नई आबकारी नीति 2023 लागू की है। इससे चारों ओर हर्ष है। उक्त नीति लागू होने से शराब के अहातों और शॉप बार में शराब पीने की व्यवस्था बन्द होगी। धार्मिक स्थल, शैक्षणिक संस्थान और छात्रावासों से इसकी दूरी अब 100 मीटर रहेगी। मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कड़े कदम को लेकर शहर में मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे स्टेडियम मार्केट चौपाटी पर सभा आयोजित कर धन्यवाद दिया जाएगा, सभा के बाद रैली भी निकाली जाएगी।
विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में सोमवार को धन्यवाद सभा एवं रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसमें भाजपा नेता मनोहर पोरवाल, सिटी इंजीनियर सुरेश व्यास और श्याम सोनी उपस्थित रहे। काश्यप ने बताया कि शराब को हतोत्साहित करने के लिए जो निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया उससे हर वर्ग में खुशी व्याप्त है। विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चियों के हित में लिए गए निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। कार्यक्रम में समाजसेवी संगठनों के साथ ही जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।
नई आबकारी नीति लागू होने से मुख्य रूप से महिलाओं की सुरक्षा बढ़ने के साथ इससे जुड़ी अन्य बिन्दुओं की जानकारी भी सभा के माध्यम से दी जाएगी। धन्यवाद सभा के बाद रैली निकलेगी। इसमें महिलाएं धन्यवाद पट्टिका लेकर शामिल होंगी। रैली का आयोजन दो बत्ती चौराहे पर मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय तक होगा। रैली में मुख्य रूप से सामाजिक संगठन, स्वंयसेवी संगठन, जनप्रतिनिधि, आमजन सहित विशेष रूप से महिलाएं उपस्थित रहेंगी।