मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बालिकाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : चेतन्य विधायक काश्यप
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ली लक्ष्मियों और उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने लाड़ियों के लिए किए जा रहे कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री के प्रयासों पर प्रकाश डाला।
लाड़ली लक्ष्मी योजना की हितग्राही बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मेलन आयोजित
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है। बेटियों के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा अनेकानेक योजनाएं तैयार की जाकर उनका सफल संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा बेटियों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना ऐसी योजना है जिसे देश के कई अन्य राज्यों में भी अपनाया गया है। यह सामाजिक सरोकारों को निभाने वाली योजना है। इसने बालिकाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह बात रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने कही। वे जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं तथा उनके अभिभावकों का सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। काश्यप ने कहा हम कृत संकल्पित होकर बच्चों के कुपोषण स्तर में अपेक्षित सुधार तथा महिलाओं को एनीमिया से बचाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्य करें। आयोजन में रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक अंकिता पंड्या व सहायक संचालक रविंद्र मिश्रा मंचासीन रहे।
मुख्यमंत्री चौहान व विधायक काश्यप के प्रयासों का हुआ जिक्र
विधायक मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश में बेटियों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण रूप से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। महापौर पटेल ने शहर विधायक काश्यप द्वारा शहर में बच्चों के कुपोषण स्तर में सुधार, उनको कुपोषण से मुक्त करने के लिए किए गए कार्यों का जिक्र किया। प्रारंभ में महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी सिन्हा ने आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
पोषण, स्वास्थ्य पर दिया जोर, लाड़ियों व उनके अभिभावकों का हुआ सम्मान
प्रतिभावान बेटी को सम्मानित करते अतिथि।
कृषि विज्ञान केन्द्र जावरा की वैज्ञानिक बरखा जोशी ने पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। अध्ययन शाला के के. पी. सर ने करियर संबंधी काउंसलिंग की। लाड़ली बालिकाओं के साथ सहायक संचालक अंकिता पंड्या ने क्विज आयोजित की। अतिथियों ने योजना के प्रमाण-पत्र, शिक्षा में मेरिट में आने वाली छात्राओं एवं राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाली लाड़लियों का सम्मान किया। बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी हुआ। सर्वाधिक हीमोग्लोबिन वाली बालिका को सम्मानित किया। बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देकर समुदाय में उदाहरण प्रस्तुत करने वाले एकल माता-पिता का भी सम्मान किया गया।
बाघर बॉर्डर का भ्रमण कर लौटीं बेटियों ने बताए अनुभव
‘मां तुझे प्रणाम’ कार्यक्रम से रतलाम जिले से बाघा बॉर्डर का भ्रमण कर लौटीं बालिकाओं ने विचार व्यक्त किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने लाड़ली लक्ष्मी की प्रगति से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।
पोषण प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देते जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा।
सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाने के कारण मोटे अनाज से विविध व्यंजन तैयार कर प्रदर्शनी लगाई गई। सभी ने बेटियों को आगे बढ़ाने तथा पोषण माह संबंधी संकल्प लिया। इस मौके पर शहरी परियोजना अधिकारी अर्चना माहौर सहित अन्य मौजूद रहे। आभार परियोजना अधिकारी चेतना गहलोत ने माना।