जघन्य हत्या : जेठ ने अपनी विधवा बहू को पहले लोहे की रॉड से पीटा फिर पेट्रोल डालकर जला दिया, परिजन ने SDM कार्यालय पर शव रख किया प्रदर्शन, देखें वीडियो...

मप्र के रतलाम जिले के ढोढर में एक व्यक्ति ने अपनी बहू (छोटे भाई की पत्नी) को जिंदा जला दिया। मृतका के परिजन ने शव एसडीएम कार्यालय के बाहर रख कर प्रदर्शन। पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

जघन्य हत्या : जेठ ने अपनी विधवा बहू को पहले लोहे की रॉड से पीटा फिर पेट्रोल डालकर जला दिया, परिजन ने SDM कार्यालय पर शव रख किया प्रदर्शन, देखें वीडियो...
रतलाम जिले के ढोढर में जेठ ने बहू (छोटे भाई की विधवा पत्नी) को जिंदा जलाया।

पुलिस ने किया आरोपी जेठ को गिरफ्तार, एसपी बोले- कठोर सजा दिलाने तक जारी रहेगी कार्रवाई

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में 24 घंटे के भीतर एक और महिला की जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। जिले के ढोढर में एक व्यक्ति ने अपने ही भाई की विधवा पत्नी को पहले लोही की रॉड से पीटा और उसके बाद जिंदा जला दिया। पुलिस ने हत्या के आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है।

रतलाम जिले के ढोढर में शनिवार को हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां सुरेश पिता शंभु ने अपने छोटे भाई प्रकाश की पत्नी निर्मला की हत्या कर दी। जेठ सुरेश का किसी बात को लेकर निर्मला से सुबह विवाद हो गया। आक्रोशित जेठ ने बहू निर्मला पर लोहे की रॉड से जानलेवा वार किया। उसका मन इससे भी नहीं भरा तो वह निर्मला को उसके घर से बाहर निकाल कर लाया और पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। इससे युवती घटनास्थल पर ही जिंदा जल गई।

घटना की जानकारी मिलते ही वहां भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जावरा के सरकारी अस्पताल भिजवाया।

एसीएम कार्यालय के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

निर्मला की हत्या से उसके परिजन व समाजजन काफी आक्रोशित हैं। पोस्टमार्टम के बाद वे युवती का शव लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और आरोपी जेठ का मकान तोड़ने की मांग की। उन्होंने अपनी मांग को लेकर धरना भी दिया।

आरोपी जेठ गिरफ्तार, जारी है पड़ताल

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि युवती के हत्या के आरोप में उसके जेठ सुरेश पिता शंभु को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध रिंगनोद थाने में आईपीसी की धारा 302, 201 में प्रकरण दर्ज किया है। एसपी लोढ़ा के अनुसार यह अपराध जघन्य श्रेणी के रूप में चिह्नित कर उसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा कि आरोपी को कोर्ट से सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए।

बहू को भाई की आत्महत्या का जिम्मेदार मानता है आरोपी

एसपी लोढ़ा के अनुसार मृतका के पति प्रकाश ने तकरीबन 10 माह पूर्व सालाखेड़ी क्षेत्र में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर स्थित ससुराल में रह रही थी। आरोपी सुरेश का मानना है कि उसके भाई ने निर्मला के कारण ही आत्महत्या की थी। यही कारण है कि वह हमेशा निर्मला से विवाद करता रहता था।