यह पहल है खास : रतलाम जिले के इस सरकारी स्कूल में शुरू हुआ स्वेटर बैंक, यहां स्टूडेंट को निःशुल्क स्वेटर मिलेगा जिसे वे उपयोग के बाद लौटा सकेंगे

मप्र के रतलाम जिले के शासकीय प्राथमिक स्कूल में स्वेटर बैंक शुरू किया गया है। शिक्षक के प्रयास से शुरू हुए इस बैंक से स्टूडेंट शीत ऋतु में स्वेटर लेकर उपयोग के बाद पुनः जमा करा सकेंगे।

यह पहल है खास : रतलाम जिले के इस सरकारी स्कूल में शुरू हुआ स्वेटर बैंक, यहां स्टूडेंट को निःशुल्क स्वेटर मिलेगा जिसे वे उपयोग के बाद लौटा सकेंगे
रतलाम के सरकारी स्कूल में शुरू हुआ स्वेटर बैंक।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ी खुर्द के शिक्षक ने अपने खर्च पर अनूठे बैंक में जमा कराए 50 स्वेटर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विद्यार्थियों को ठंड से बचाने के लिए रतलाम जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीखुर्द के एक शिक्षक ने अनूठी पहल की है। शिक्षक ने स्कूल में ‘स्वेटर बैंक’ स्थापित किया है। जहां से स्कूल के स्टूडेंट को निःशुल्क स्वेटर मिलेगा। वे उसका उपयोग कर पुनः बैंक में जमा करा सकेंगे।

शासकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ीखुर्द जिले के आदिवासी बहुल विकासखंड सैलाना के बासिंद्रा संकुल में संचालित हैं। यहां के शिक्षक कंवरलाल चौहान ने यह पहल की है। उन्होंने स्वेटर बैंक में अपने खर्च पर 50 स्वेटर जमा कराए हैं। स्वेटर बैंक का शुभारंभ बासिंद्रा संकुल के जनशिक्षक हरीश भिंडवाल एवं सुनीतासिंह नरवरिया ने बच्चों को स्वेटर वितरित कर किया। इस दौरान संस्था प्रभारी चौहान, अतिथि शिक्षक अमृतलाल देवड़ा, एसएमसी अध्यक्ष सविता वसुनिया आदि उपस्थित थे।

स्वेटर वितरण के दौरान रजिस्टर में की जाएगी इंट्री

शिक्षक कंवरलाल चौहान ने बताया कि स्वेटर बैंक में स्टूडेंट की यूनिफॉर्म के अनुसार जमा कराए गए हैं। स्टूडेंट यहां से अपनी नाप का स्वेटर शीत ऋतु शुरू होते ही (नवंबर-दिसंबर) में निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। पूरी शीत ऋतु के मौसम में उपयोग करने के बाद उन्हें उसे यहां पुनः जमा कराना होगा। स्वेटर वितरित करते समय बकायदा स्टूडेंट की जानकारी रजिस्टर में दर्ज की जाएगी और उसी के अनुसार वापस जमा किए जाएंगे। इसी तरह यह व्यवस्था आगामी वर्षों में संचालित होगी।

...ताकि न पड़े स्टूडेंट के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर

शिक्षक चौहान ने बताया स्वेटर बैंक शुरू करने का उद्देश्य स्टूडेंट को ठंड से बचाना है। इससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। शीत ऋतु में भी सभी स्टूडेंट एक जैसी यूनिफॉर्म और स्वेटर में नजर आएंगे। जनशिक्षक भिंडवाल, नरवरिया एवं एसएमसी अध्यक्ष वसुनिया सहित अन्य ने की है।