CAMPUS DRIVE 2023 : इस संस्थान में 15 से ज्यादा कंपनियां देंगी जॉब और करियर का अवसर, जानिए- कब, कहां और कैसे...
आप बेरेजगार हैं और करियर व जॉब को लेकर चिंतित हैं तो यह अवश्य पढ़ें। यह आपकी चिंता दूर करने में मददगार हो सकती है।
विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में 15 फरवरी को होगा कैंपस ड्राइव, पूर्व और वर्तमान विद्यार्थियों मिलेगा भविष्य संवारने का मौके
एसीएन टाइम्स @ उज्जैन । विक्रम विश्वविद्यालय में दिनांक 15 फरवरी 2023 को विश्वविद्यालय अध्ययनशालाओं एवं संस्थानों में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन हो रहा है। आयोजन प्राणिकी एवं जैव प्रौद्योगिकी अध्ययनशाला में होगा। इसमें 15 से अधिक कंपनियां सैकड़ों जॉब अवसर और करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। कैम्पस ड्राइव में सभी विषय के ग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में अध्ययनरत एवं पूर्व विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर एवं करियर मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
कैम्पस ड्राइव का उद्घाटन समारोह कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में होगा। इसमें सम्मिलित होने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई, कटारिया ग्रुप, बजाज कैपिटल, ई वे सॉल्यूशंस, रुचि सोया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हाइपरबींस, श्रीजी पॉलीमर्स आदि शामिल हैं।
विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रशांत पौराणिक ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस महत्त्वपूर्ण कैंपस ड्राइव में भागीदारी कर लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया।
कुलानुशासक प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को रोजगार दिलाने के तत्पर है और विगत वर्षों में सतत रूप से इस तरह के आयोजन कर रहा है।