गुरुभक्तों ने गौसेवा कर मनाई श्रीमद विजय जयंतसेन सूरिश्वर की 66वीं मासिक पुण्यतिथि, मंगलवचन का लिया लाभ
गुरुदेव श्रीमद विजयजयंतसेन सूरिश्वर जी की मासिक पुण्यतिथि नव युवक परिषद द्वारा मनाई गई। इस मौके पर समाजजन ने गौसेवा कर गुरु का स्मरण किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोगों की आस्था के केंद्र गुरुदेव श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वर जी महाराज साहब की मासिक पुण्यतिथि (सप्तमी) सोमवार को नवयुवक परिषद परिषद परिवार द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर त्रिवेणी रोड स्थित गौशाला में गौसेवा की गई। नीमवाला उपाश्रय में चातुर्मास के लिए विराजित साध्वी श्री डॉ. प्रीतिदर्शना श्रीजी मसा आदि ठाणा का सानिध्य प्राप्त हुआ। साध्वीश्री ने गौशाला मंगल वचन एवं गौमाता को मांगलिक सुनाया।
गौसेवा का लाभ परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रो. विजय कुमार - सौरभ कुमार जैन परिवार एवं जीवन - हिमांशु मुरार परिवार ने लिया। गौशाला पर उपस्थित महानुभावों की नवकारसी का आयोजन परिषद के वरिष्ठ सदस्य प्रो. विजय कुमार - सौरभ कुमार जी जैन परिवार ने किया। तत्पश्चात नीमवाला उपाश्रय में पूज्य साध्वी भगवंत ने गुरुदेव के संयम जीवन पर व्याख्यान दिया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर समाजजन ने पुण्य सम्राट जयंतसेन सूरिश्वर जी की आरती उतारी। आयोजन में परिषद परिवार व श्रीसंघ के सदस्यों ने गुरुदेव के प्रति आस्था प्रकट की। परिषद के मीडिया प्रभारी मनोज जैन ने बताया कार्यक्रम में संघ अध्यक्ष राजेंद्र लुणावत, चातुर्मास समिति अध्यक्ष उपेंद्र कोठारी, नव युवक परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद धर्मेंद्र रांका, सुशील छाजेड़, राजेंद्र खाबिया, राजेश खाबिया, पंकज राठौड़, कमलेश भंडारी, डॉ. निर्मल मेहता, शांतिलाल मालक, रितेश बाफना, अर्पित आंचलिया, प्रांजल काठी, महिला परिषद की अध्यक्ष चंदा, सचिव रीना आंचलिया, बहू परिषद अध्यक्ष सुनीता दुग्गल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।