तवांग में चीनी PLA ने की थी LAC में घुसने की हिमाकत, हमारी सेना ने खदेड़ दिया- लेफ्टिनेंट जनरल कलिता

तवांग इलाके में पिछले दिनों हुई भारतीय और चीनी सेना के बीच मुठभेड़ में चीनी सैनिकों को ज्यादा व भारतीय सैनिकों को कम नुकसान होने की पुष्टि पूर्व कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर. पी. कलिता ने की है।

तवांग में चीनी PLA ने की थी LAC में घुसने की हिमाकत, हमारी सेना ने खदेड़ दिया- लेफ्टिनेंट जनरल कलिता

तवांग में चीन और भारतीय सेना में झड़प को लेकर पूर्वी कमांड के कमांडर का बड़ा बयान

एसीएन टाइम्स @ नई दिल्ली । भारतीय सेना में पूर्वी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता ने तवांग सीमा पर हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की झपड़ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना के पीएलए ने एलएसी (वास्तविक सीमा रेखा) को पार करने की हिमाकत की थी लेकिन हमारे सैनिकों ने खदेड़ दिया। अब स्थिति नियंत्रण में है।

अरुणाचल प्रदेश से सटी भारत-चीन की तवांग सीमा पर दो दिन पूर्व चीनी और भारतीय सेना के बीच झड़प हो गई थी। भारतीय सेना एलएसी में घुसने की कोशिश कर रही थी। इसके बाद से यहां भारतीय वायु सेना के जहाज उड़ाने भर रहे हैं और अभ्यास कर रहे हैं। शुक्रवार अभ्यास का तीसरा दिन रहा। इस बीच भारतीय सना के पूर्वी कमांड के कमांडर लेफ्टिनेंट आरपी कलिता ने कहा कि अब LAC पर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उत्तरी सीमा से लगे सीमावर्ती इलाके स्थिर हैं।

लेफ्टिनेंट जनरल कलिता के अनुसार भारतीय सेना और चीन की PLA कई बिंदुओं पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की अलग-अलग धारणाएं हैं। तवांग सेक्टर में इनमें से एक क्षेत्र में PLA ने उल्लंघन किया। इसका भारतीय सैनिकों ने मुकाबला किया। इसमें चीन के सैनिकों को ज्यादा नुकसान हुआ जबकि हमारे कुछ जवान मामूली घायल हुए। दोनों ही पक्षों की मामूली चोट आई हैं।

झड़प व सेना के साहस को लेकर राजनीति नहीं करें

कलिता ने सेना के साहस की तारीफ करते हुए इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मामले को द्विपक्षीय तंत्र और प्रोटोकॉल का सहारा लेकर स्थानीय स्तर पर ही सुलझा लिया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कमांडर मौजूदा प्रोटोकॉल का सहारा लेकर बातचीत के माध्यम से मुद्दे को हल करने में सक्षम थे। बुमला में प्रतिनिधिमंडल स्तर पर फ्लैग मीटिंग की गई, जिसमें यह मामला सुलझाया लिया गया।