कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया, जानिए- क्या दिए कर्मचारियों को निर्देश
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का प्रभार कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने संभाला। इस मौके पर उन्होंने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के प्रशासक का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने बैंक की कार्य पद्धति की जानकारी प्राप्त की। कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आलोक जैन, उपपंजीयक सहकारिता श्री एस.के. सिंह तथा बैंक के प्रबंधकगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अपनी गतिविधियों का और अधिक विस्तार करें, आधुनिकीकरण की दिशा में सतत आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि अपनी बैंकिंग सेवाओं के जरिए ग्राहकों को आकर्षित करें। उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिले में 22 शाखाएं तथा 102 सहकारी संस्थाएं कार्यरत हैं।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
