प्रदेशभर के पत्रकार 1 मई (मजदूर दिवस) को पत्रकार सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद करेंगे आवाज, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ द्वारा 1 मई को प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित विभिन्न मांगें रखी जाएंगी।

प्रदेशभर के पत्रकार 1 मई (मजदूर दिवस) को पत्रकार सुरक्षा सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुलंद करेंगे आवाज, सीएम के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन
पत्रकार एकता

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले प्रदेशभर के पत्रकार 1 मई (मजदूर दिवस) को प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून सहित 21 सूत्री मांगों के निराकरण की मांग की जाएगी।

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांतीय वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी ने बताया कि संघ 21 सूत्री ज्ञापन तैयार किया है। इसमें पत्रकार सुरक्षा कानून सहित विभिन्न मांगें शामिल हैं। इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने के लिए संघ ने 1 मई को एक साथ पूरे प्रदेश में ज्ञापन देने का निर्णय लिया है। ज्ञापन सभी जिलों के कलेक्टरों को सौंपे जाएंगे।

रतलाम में भी दिया जाएगा ज्ञापन

संघ के रतलाम जिला ईकाई अध्यक्ष भेरूलाल टांक एवं महासचिव दिनेश दवे ने बताया सभी जगह ज्ञापन सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के मध्य दिए जाएंगे। रतलाम में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौक पर प्रदेश के वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी, उपाध्यक्ष ऋषिकुमार शर्मा, संभागीय उपाध्यक्ष राजेश जैन भी उपस्थित रहेंगे। पदाधिकारीद्वय ने सभी साथियों से सुबह 11 बजे नए कलेक्टर कार्यालय पंहुचने का आह्वान किया है।