तिरंगा लेकर आजादी की वर्षगांठ मनाने का आह्वान करने निकले दाउदी बोहरा बुरहानी गार्ड, राष्ट्रगान भी गाया

दाउदी बोहरा समाज के बुरहानी गार्ड ने सोमवार को तिरंगा लेकर जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान गार्ड ने शहर के प्रमुख चौराहों पर राष्ट्रगान प्रस्तुत कर देशप्रेम की अलख जगाई और हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।

तिरंगा लेकर आजादी की वर्षगांठ मनाने का आह्वान करने निकले दाउदी बोहरा बुरहानी गार्ड, राष्ट्रगान भी गाया
दाउदी बोहरा समाज के बुरहानी गार्ड द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली निकाली गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, दिलों में राष्ट्रप्रेम का जज्बा लेकर जब कदम ताल की तो सभी का माथा गर्व से ऊंचा हो गया। सभी की जुबान पर एक ही बात थी कि हमें गर्व है कि हम भारतीय हैं। उन्होंने इस दौरान शहरवासियों से हर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया।

पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इसी क्रम में सोमवार रात को दाउदी बोहरा समाज के बुरहानी गार्ड ने रेलवे स्टेशन से शहीद चौक तक मार्च निकाला। अली असगर रायपुरिया वाले, मुस्तफा चक्कीवाले सहित अन्य के नेतृत्व में नकले बुरहानी गार्ड बैंड की धुन पर कदमताल कर हाँ था। उनके हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और ओठों पर हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान था। रेलवे स्टेशन से दोबत्ती चौराहा और वहां से शहीद चौक पहुंचे। इस दौरान सभी चौराहों पर राष्ट्रगान भी गाया।

दाउदी बोहरा समाज के प्रवक्ता सलीम आरिफ ने बताया स्वतंत्रता दिवस त्योहार के रूप में मनाया जाए इसी उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई। इस दौरान सभी से घर-घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया।