भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क में हुआ ऐतिहासिक स्वागत, वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में मतदाताओं ने बरसाया प्रेम और स्नेह
भाजपा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप ने शहर के वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद लिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा शहर विधानसभा प्रत्याशी चेतन्य काश्यप का जनसंपर्क बुधवार शाम वार्ड क्रमांक 22 एवं 23 में हुआ। इसकी शुरुआत त्रिपोलिया गेट से हुई। जनसंपर्क यहां से जब भगत पूरी में पहुंचा तो यहां के क्षेत्रवासियों ने ऐतिहासिक स्वागत कर काश्यप पर अपार प्रेम और स्नेह बरसाया। यहां हुए स्वागत, वंदन, अभिनंदन को देख हर कोई अभिभूत हो गया।
त्रिपोलिया गेट से शुरू हुआ जनसंपर्क भगत पुरी, रामद्वारा के पीछे से पार्षद के घर से कल्याण नगर, शुभम् रेसीडेंसी से जैन मंदिर, तेजा नगर ब्लॉक न. 1, हनुमान मंदिर से होकर गेट के बाहर तेलियों की सड़क से ब्राह्मण गली में पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ। सड़क पर फुटकर व्यापार और फल-सब्जी की दुकान लगाने वालों ने भी आत्मीय स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, क्षेत्रीय पार्षद, मंडल, मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
ये रहे उपस्थित
भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, सह संयोजक प्रेम उपाध्याय, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जनसंपर्क प्रभारी प्रहलाद राठौड़, कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सुनील सारस्वत, बलवंत भाटी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, मंडल अध्यक्ष आदित्य डागा, विनोद यादव, अशोक जैन लाला, मंडल महामंत्री नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट, हेमंत राहोरी, आशीष पंडित, शंभूलाल पाटीदार, नितिन तिवारी, सुरेंद्रसिंह भाटी, रवि पालीवाल, नितिन राठौड़, कीर्ति दख, राकेश मीणा, शंभुलाल पाटीदार, राजेंद्र चौहान, श्याम सोनी, राकेश परमार, दिनेश राठौड़, भूपेंद्र कावड़िया, राखी व्यास, सुदीप पटेल, पार्षद भगतसिंह भदौरिया, धर्मेंद्र रांका, निशा सोमानी, समता गोयल, सुदीप पटेल, शुभम चौहान, आकाश खड़के, सोनू चौहान, रवि सोनी, सतीश भारती, विनोद राठौड़, स्नेहिल उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।