प्रीतमनगर के कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ली भाजपा की सदस्यता, विकास कार्य से प्रभावित होकर लिया फैसला
भाजपा ने रतलाम ग्रामीण विधानसभा के प्रीतमनगर के गांव के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का दावा किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रीतमनगर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। सभी ने विस्तारक हितेंद्रसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। उन्होंने आगामी चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को बहुमतों से विजय दिलाने का संकल्प लिया।
सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से ईश्वरलाल भंवर, जितेंद्र डामर, बाबूलाल, धर्मेंद्र राठौर, जय किशन, पन्नालाल भाभर, परमानंद डोडियार, पिंटू डामर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं। रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना का दावा है कि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग भाजपा का हाथ थाम रहे हैं। पार्टी की सदस्या लेने के दौरान सरपंच प्रतिनिधि शांतिलाल सिसौदिया, नरेंद्र परिहार, प्रकाश मुनिया, जनपद सदस्य घनश्याम, उप सरपंच गोविंद डामर, पन्नालाल, श्यामलाल, भंवर, रतनलाल डामर, समरथ चौधरी, राजेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे।