कांग्रेस को भाजपा की हिम्मत ! बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अश्लीलता के विरोध में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा, पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता कोठारी भी हुए शामिल

बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष अंतर्वस्त्रों में महिलाओं के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शित किया। इसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी शामिल हुए। उन्होंने इसे समर्थन देने के दावे को खारिज किया है।

कांग्रेस को भाजपा की हिम्मत ! बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में अश्लीलता के विरोध में कांग्रेस ने किया हनुमान चालीसा, पूर्व गृह मंत्री भाजपा नेता कोठारी भी हुए शामिल
बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा के दौरान हुई अश्लीलता के विरोध में कांग्रेस द्वारा की गई हनुमान चालीसा में शामिल पूर्व गृह मंत्री एवं भाजपा नेता हिम्मत कोठारी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में हुई दो दिनी बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा में बाल ब्रह्मचारी बजरंगबली की मूर्ति के सामने अश्लीलता किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को विरोध जताया। आयोजकों को सद्बुद्धि की कामना से कांग्रेसियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उस समय सभी चौंक गए जब भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बन गए। हालांकि उन्होंने इस प्रदर्शन से खुद को दूर बताया है।

इसके चलते ही सोमवार को कांग्रेस ने धानमंडी चौराहे पर हनुमान मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की और बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। बाद में वे आयोजन स्थल विधायक सभागृह भी पहुंचे और गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध किया। इस प्रदर्शन में कांग्रेसियों के अलावा अन्य लोग भी शामिल हुए। पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। वजह यह कि वे खुद भाजपा के कद्दावर नेता हैं और आयोजन के सर्वेसर्वा महापौर प्रहलाद पटेल भी भाजपा के हैं। आयोजन में भी भाजपाइयों की मौजूदगी रही थी। ऐसे में कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन को पूर्व गृह मंत्री कोठारी द्वारा दिए गए समर्थन की खबर पलभर में ही पूरे शहर में फैल गई। इसके साथ ही लोगों ने आगामी चुनाव को लेकर जोड़-बाकी का हिसाब लगाना भी शुरू कर दिया।

ऐसे नृत्यों को अच्छा नहीं कहा जा सकता, थाने में ताला लगाना भी गलत- कोठारी

भाजपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने का कहना है कि हमारे मुख्यमंत्री जी और पार्टी हमेशा यही कहती है नारी का सम्मान कम न होने पाए। यदि ऐसा हुई है तो मेरा आयोजन करने वालों से निवेदन है कि आपत्ति होते ही उसे रोक देना चाहिए। भाजपा हो या कांग्रेस, ऐसा अनादर करने का अधिकारी किसी को नहीं है। ऐसे नृत्यों को अच्छा नहीं कहा जा सकता। थाने में ताला लगाने की घटना भी गलत है। उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन को समर्थन देने की चर्चाओं के संबंध में स्पष्टीकरण दिया है कि- वे प्रतिदिन हनुमान जी के दर्शन के लिए उसी मन्दिर में जाते हैं। आज (सोमवार) को भी वे अपने नित्य क्रम के मुताबिक मन्दिर पंहुचे थे। वहां मौजूद बाडी बिल्डिंग  नेताओं ने उन्हे हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने का आग्रह किया। चूकि वहां ना तो  कांग्रेस का कोई झण्डा लगा हुआ था और ना ही कोई अन्य बैनर था। हनुमान भक्त होने के नाते वे हनुमान चालीसा के पाठ में जरूर शामिल हुए थे, लेकिन कांग्रेस  के किसी विरोध प्रदर्शन से उनका कोई लेना-देना नहीं है। ना ही वे कभी कांग्रेस  के किसी प्रदर्शन या आन्दोलन का समर्थन करते हैं।

जिन्होंने कभी लंगोट नहीं पहनी वे क्या जाने हनुमान जी के सम्मान के बारे में- जाट

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट का कहना है कि कल जिस तरह का आयोजन हुआ है उससे हमारे ईष्टदेव बजरंग बली का अपमान हुआ है। सनातनी व हिंदू ही नहीं, हनुमान जी को हर धर्म के लोग मानते हैं उनकी आस्था को ठेस पहुंची है। यह गैर राजनीतिक आयोजन था जिससे हमें कोई ऐतराज नहीं है और न ही महिलाएं के प्रदर्शन पर किंतु हनुमान जी के पास जूते पहन कर नहीं जा सकते, इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए। आयोजन जिन लोगों द्वारा करवाया गया था उन्होंने कभी लंगोट नहीं पहनी उन्हें क्या पता हनुमान जी लिए हमारे मन क्या सम्मान है।

ये रहे मौजूद

कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री पारस सकलेचा, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट, सुजीत उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह अठाना, असलम ताबिश सहित शहर बड़ी संख्या में कांग्रेस तथा हिंदू संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी देखें... हे राम ! बजरंग बली के सामने महिला शरीर साधकों के प्रदर्शन पर मचा बवाल, कांग्रेस ने कहा- आयोजन स्थल को गंगाजल से करेंगे पवित्र

बता दें कि, इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तरे महापौर प्रहलाद पटेल की देख-रेख में फेडरेशन की स्थानीय इकाई ने बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का आयोजन किया। 13वीं मास्टर जूनियर स्पर्धा में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने अपनी मांसपेशियों का प्रदर्शन किया। दो दिन तक चले आयोजन में तब तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन महिला वर्ग की प्रतियोगिता के बाद बवाल मच गया। मंच पर रखी आदमकद हनुमान प्रतिमा के समक्ष महिला प्रतियोगियों के बॉडी बिल्डिंग कास्ट्यूम पहन कर गुजरने और प्रदर्शन को कांग्रेस ने अश्लीलता की पराकाष्ठा निरूपित कर दिया। इसे लेकर विरोध का ऐलान भी किया था।

बजरंगबली के समक्ष अश्लीलता के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही आयोजन से जुड़े लोग और भाजपाई भड़क गए और औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंच गए। उन्होंने इसे महिलाओं का अपमान बताते हुए वीडियो वायरल करने वालों और बयान देने वालों के विरुद्ध केस दर्ज करने की मांग की। केस दर्ज नहीं करने पर उन्होंने थाने पर ही ताले जड़ दिए थे।