स्वच्छता अभियान : कलम, माइक और कैमरे थाने वाले हाथों ने थामी झाड़ू और कर दी रतलाम प्रेस क्लब के तीन मंजिला भवन की सफाई

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान सदस्य पत्रकारों ने श्रमदान कर संस्था के तीन मंजिले भवन की सफाई की।

स्वच्छता अभियान : कलम, माइक और कैमरे थाने वाले हाथों ने थामी झाड़ू और कर दी रतलाम प्रेस क्लब के तीन मंजिला भवन की सफाई
रतलाम प्रेस क्लब भवन में श्रमदान करते अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी एवं सचिव यश शर्मा 'बंटी'।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में उत्साह है। कलमकार भी इसमें पीछे नहीं हैं। शनिवार को कलम, कैमरा और माइक थामने वाले हाथों ने  झाड़ू  उठाई और स्वच्छता अभियान में सहभागिता की।

रतलाम प्रेस क्लब द्वारा पॉवर हाउस रोड स्थित प्रेस क्लब भवन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सदस्य पत्रकारों ने अपने कार्यों के बीच से समय निकालकर श्रमदान किया। उन्होंने तीन मंजिला भवन की सफाई अपने हाथों से की। किसी ने झाड़ू लगाई तो किसी ने पोछा।

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, अमित निगम, सचिव यश शर्मा बंटी, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत भट्ट, चंद्रशेखर सोलंकी, प्रदीप नागौरा, सिकंदर पटेल, नीरज बरमेचा, वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला, सुशील खरे, सौरभ कोठारी, विजय मीणा, असीमराज पाण्डेय, लगन शर्मा, राकेश पोरवाल, साजिद खान, सौरभ पाठक, समीर खान, डीएन पंचोली, हेमेंद्र परमार, हेमंत कोठारी, महेश पुरोहित, चेतन शर्मा, विवेकानंद चौधरी, नवीन टांक, उत्तम शर्मा, गोवर्धन चौहान, शैलेंद्र पारे आदि ने श्रमदान किया।

स्वच्छता अभियान के बाद रतलाम प्रेस क्लब भवन को रंग बिरंगे बल्बों से रोशन भी किया गया।