लापरवाही का ठेका ! जय वरूड़ी कंपनी के सुपरवाइजर पर लापरवाही का केस दर्ज, सीवरेज की सफाई के दौरान मजदूर की मौत का मामला
शहर के दिलीपनगर क्षेत्र में सीवरेज की सफाई के दौरान मजदूर की मौत के मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने गुजरात की जय वरूड़ी कंपनी के सुपरवाइजर के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में सीवरेज लाइन डालने और मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली गुजरात की जय वरूड़ी कंपनी के सुपरवाइजर के विरुद्ध स्टेशन रोड पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंपनी पर मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप है। यह कार्रवाई एक सप्ताह पूर्व सीवरेज की सफाई के दौरान हादसा होने पर एक मजदूर की मौत और एक के घायल होने के मामले में दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड ताने पर जय वरूड़ी कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र पिता मुकेश शर्मा के विरुद्ध धारा 24, 106 (1), 125(a), 290 BNS एवं 304ए, 337,288 भादंवि के तहत केस दर्ज किया गया है। एफआईआर सालाखेड़ी चौकी के उप निरीक्षक मुकेश यादव कि रिपोर्ट पर दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अपनी जांच में जय वरूड़ी कंपनी के सुपरवाइजर देवेंद्र शर्मा को काम के दौरान मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं देने का दोषी पाया है।
बता दें कि, गत 15 सितंबर 2024 की शाम को जय वरूड़ी कंपनी के माध्यम से रतलाम इन्फ्राकॉन प्रा. लि. सालाखेड़ी द्वारा दिलीपनगर क्षेत्र में सीवरेज लाइन की सफाई के लिए जेसीबी से गड्ढा खुदवाया था। इस गड्ढे में कंपनी के मजदूर काम कर रहे थे। तभी सड़क धंस गई और मलबा व पत्थर गिरने से सुनील गौहर और बहादुर नामक मजदूर दब गए थे। दोनों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया था लेकिन सुनील की मौत हो गई थी जबकि बहादुर गंभीर घायल था। मामले में कंपनी के कर्मचारियों, मजदूरों और नगर निगम के सफाईकर्मियों ने हंगामा कर दिया था।