अपहरणकर्ता गिरफ्तार : 28 हजार रुपए की उधारी के लिए रतलाम के जिम ट्रेनर का इंदौर के जिम ट्रेनर ने कर लिया अपहरण, मारपीट की और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाए

रतलाम के एक जिम ट्रेनर का पिछले दिनों अपहरण हो गया था। उधारी के रुपए नहीं चुकाने पर इंदौर के जिम ट्रेनर ने अपहरण किया था। पुलिस ने आरोपी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया है।

अपहरणकर्ता गिरफ्तार : 28 हजार रुपए की  उधारी के लिए रतलाम के जिम ट्रेनर का इंदौर के जिम ट्रेनर ने कर लिया अपहरण, मारपीट की और ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर करवाए
आरोपी जिम ट्रेनर सुमित पालीवाल, इंदौर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्टेशन रोड पुलिस ने इंदौर के एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने 28 हजार रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर रतलाम की सॉलिड जिम के ट्रेनर का अपहरण कर लिया था। उससे मारपीट कर ऑनलाइन रुपए भी ट्रांसफर करवा लिए थे।

स्टेशन रोड पुलिस के अनुसार 04 सितंबर 2024 को गिरिराज पांचाल ने थाना स्टेशन रोड पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके द्वारा जिम ट्रेनिंग में उपयोग होने वाला सप्लीमेंट्री प्रोटीन इंदौर के जिम ट्रेनर सुमित पिता संतोष पालीवाल (32) निवासी करुणासागर अपार्टमेंट कनाडाया रोड इंदौर से खरीदा था।

इसके 28 हजार रुपए उधार थे। रुपए वापस नहीं लौटाने पर इंदौर निवासी जिम ट्रेनर सुमित अपने साथी शानू उर्फ़ शाहनवाज, दानिश खान, राहुल और अभिषेक उर्फ बॉक्सर के साथ चार पहिया वाहन से रतलाम आए। उन्होंने फ्रीगंज रोड स्थित सॉलिड जिम के ट्रेनर गिरिराज पांचाल को नीचे बुलाया और जबरन गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर जावरा तरफ ले गए। आरोपियों ने रतलाम के जिम ट्रेनर गिरिराज से मारपीट की और 13 हजार 800 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद गिरिराज को रास्ते में छोड़ कर आरोपी फरार हो गए।

इन धारओं में दर्ज हुआ केस

इस आधार पर स्टेशन रोड पुलिस ने धारा 140, 351, 3 5 बीएनएस में प्रकरण दर्ज किया था। साइबर सेल की मदद से पुलिस ने आरोपी सुमित को इंदौर से हिरासत में ले लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 26 सितंबर तक पुलिस रिमांड में अन्य 04 आरोपी फरार हैं। अभी अपराध में उपयोग हुआ चार पहिया वाहन की जब्ती भी नहीं हो सकी है। पुलिस उक्त फरार चार आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी सुमित का दिनांक 26 सितंबर तक पुलिस रिमांड लिया गया है।

इनके कारण मिली सफलता

एसपी अमित कुमार ने के निर्देशन एवं एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। टीम ने आरोपी को इंदौर से हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार आरोपी

सुमित पिता संतोष पालीवाल (32), निवासी करुणासागर अपार्टमेंट कनाड़िया रोड इंदौर।

फरार आरोपी

शानू उर्फ शाहनवाज निवासी आजाद नगर इंदौर 02-दानिश खान निवासी तीन इमली, इंदौर, अभिषेक उर्फ बॉक्सर,