भाजपा नेत्री सीमा टांक व समर्थकों पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में FIR दर्ज, टिकट नहीं मिलने से रैली निकालने पर हुई कार्रवाई
रतलाम की भाजपा नेत्री एवं पूर्व एमआईसी सदस्य सीमा टांक और उनके समर्थकों के विरुद्ध पुलिस ने आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। ऐसा ही केस अन्य समूह पर भी दर्ज किया गया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चुनाव आचार संहित के उल्लंघन के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। एक मामले में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा नेत्री सीमा टांक और उनके समर्थकों को आरोपी बनाया गया है वहीं दूसरा मामला सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र का है।
औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के अनुसार पूर्व पार्षद सीमा टांक और उनके 40 से 50 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन कर रैली निकालने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है। कार्रवाई धारा 188 के तहत की गई है। इसी तरह स्टेशन रोड पुलिस ने भूपेंद्र गौड़ और गिरीश शर्मा सहित अन्य के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि आचार संहिता का उलंल्घन करते हुए इन सभी ने सैलाना बस स्टैंड क्षेत्र में भीड़ जमा की।
बता दें कि- भाजपा द्वारा महापौर और पार्षदों के टिकट वितरण से पार्टी के कई उम्मीदवार नाराज हैं। इनमें पूर्व पार्षद व एमआईसी सदस्य सीमा टांक और उनके समर्थक शुक्रवार दोपहर रैली के रूप में शहर विधायक के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे थे। वहां उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया। टांक ने पार्टी पर टिकट वितरण में वंशवाद का आरोप लगाया था। इस दौरान उनकी शहर विधायक के निजी सचिव मणिलाल जैन से बहस भी हुई थी। टांक के समर्थकों ने कार्यलय के अंदर धरना देकर नारेबाजी करते रघुपति राघव राजाराम भजन भी गाए थे।