यह कैसी नादानी ? ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा ! वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया केस
रतलाम पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराने के मामले में केस दर्ज किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम / मंडला / बालाघाट । ईद मिलाद-उन-नबी पर रतलाम शहर में निकला जुलूस विवादों में घिर गया है। इसमें फिलिस्तीन का झंडा लहराने के आरोप में स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच एएसपी राकेश खाखा को सौंपी है। ऐसे के प्रकरण मंडला और बालाघाट जिले में भी दर्ज किए गए हैं।
सोमवार को ईद मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया गया। इस मौके पर मुस्लिम समुदाय द्वारा सीरत कमेटी के बैनर तले चल समारोह निकाला गया। आरोप है कि इसमें शांति और सद्भाव के संदेश के बीच फिलिस्तीन का झंडा भी लहरा रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी सकते में आ गए। वीडियो वायरल होने के बाद संजय पिता कृष्ण कुमार पाटीदार नामक युवक ने शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने पाटीदार की शिकायत के आधार पर स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएस-2023 की धारा 197(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत की पुष्टि जांच अधिकारी एएसपी राकेश खाखा ने की है।
मंडला और बालाघाट में भी हुई ऐसी ही घटना, गिरफ्तारी भी हुई
बता दें कि, मध्यप्रदेश में ही मंडला और बालाघाट में भी ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान भी कथित तौर पर फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने के मामले आ चुके हैं। इन दोनों ही स्थानों पर पुलिस द्वारा केस दर्ज किए गए हैं। मंडला के एसपी रजत सकलेचा के अनुसार फिलिस्तीन के झंडे जैसा झंडा लहराने की शिकायतों के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है। युवक की पहचान फरदीन और अन्य के रूप में हुई है। मामले में आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 197 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
इसी तरह बालाघाट शहर में पुलिस को एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि महावीर चौक पर ईद-ए-मिलाद जुलूस के दौरान एक व्यक्ति और उसके साथियों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया। इस मामले में पुलिस ने शाकिब और अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया।
राजगढ़ में नारे लगाने की हो रही जांच
उधर, राजगढ़ पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाए गए थे। शिकायत की पुष्टि एसपी आदित्य मिश्रा ने भी मीडिया से की है। उनका कहना है कि जुलूस के दौरान कथित तौर पर फिलिस्तीन समर्थक नारे लगाए जाने के खिलाफ शिकायत मिली थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है लेकिन अभी इसका कोई सबूत नहीं मिला है। जांच जारी है।