रेलवे में भ्रष्टाचार : नौकरी बहाली के लिए रेलवे के इंजीनियर ने मांगी 3.50 लाख रुपए की रिश्वत CBI ने कर लिया गिरफ्तार

सीबीआई द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी लोको शेड के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इंजीनियर ने सेवा से हटाए गए व्यक्ति की नौकरी बहाली के लिए साढ़े तीन लाख रुपए रिश्वत मांगी थी।

रेलवे में भ्रष्टाचार : नौकरी बहाली के लिए रेलवे के इंजीनियर ने मांगी 3.50 लाख रुपए की रिश्वत CBI ने कर लिया गिरफ्तार
पश्चिम मध्य रेलवे में रिश्वतखोरी।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । पश्चिम मध्य रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के इटारसी में पदस्थ वरिष्ठ मंडल यात्रिक जीनियर अजय कुमार ताम्रकर को सबीआई की भोपाल एसीबी ने रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इंजीनियर ने एक व्यक्ति से नौकरी बहाली के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई की टीम ने रविवार को डीजल लोको शेड इटारसी के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अजय कुमार ताम्रकर के घर छापा मारा। यहां सीबीआई की एसीबी ने आरोपी इंजीनियर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि भोपाल के मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय ने मीडिया से चर्चा में की। उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार को अधिकारी के घर सीबीआई के छापे की जानकारी मिली है।

जानकारी के अनुसार अधिकारी पर आरोप है कि उसने अपने आवास पर काम करने वाले एक व्यक्ति को नियुक्ति देने के लिए 3.50 लाख रुपए की घूस मांगी थी। कहा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पहले भी काम कर रहा था लेकिन उसे हटा दिया गया था। उसे पुनः बहारल करने के लिए ही इंजीनियर ने रिश्वत की मांग की थी। यह मामला सीबीआई की जानकरी में आने पर उसने प्रकरण दर्ज कर एक टीम गठित किया। जैसे ही उक्त व्यक्ति ने इंजीनियर को रिश्वत के 50 हजार रुपए दिए, सीबीआई की एसीबी घर जा धमकी और इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।