बड़ा हादसा... : अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 14 मजदूरों की मौत और 19 घायल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने का था लाइसेंस, बना रहे थे पटाखे
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री 14 मजदूरों की कब्र बन गई। 19 लोग घायल हैं। यहां हुए विस्फोट की आवाज 5 किमी दूर तक सुनाई दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसीएन टाइम्स @ यूपी डेस्क । हापुड़ जिले में अवैध रूप से चल रही एक पटाफा बनाने की फैट्री 14 मजदूरों की मौत का कारण बन गई हैं। बारूद में रसायन मिलाने के दौरान हुए विस्फोट में 19 मजदूर गंभीर घायल हो गए जिनमें से एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। बाकी घायलों की स्थिति भी चिंताजनक बताई जा रही है। घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
हादसा उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में हुआ। यहां वर्षों से संचालित एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया। फैक्टरी 14 मजदूरों की जिंदा कब्र बन गई। हादसे में घायल हुए 19 लोगों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग और मेरठ के अस्पतालों में चल रहा है। जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में बारूद में रसायन मिलाते समय लापरवाही बरतने के दौरान जोरदार धमाका जिससे पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। जिस वक्त धमाका हुआ फैक्ट्री में करीब 35 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके की गूंज करीब 5 किमी दूर तक सुनाई दी।
दिलशाद नामक व्यक्ति की थी फैक्ट्री, वसीम को दे रखी थी किराए पर
जानकारी के अनुसार अवैध फैक्ट्री मेरठ निवासी दिलशाद नामक व्यक्ति की है जिसका लाइसेंस इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने का है। दिलशाद ने अपनी फैक्ट्री हापुड़ जिले के वसीम नामक व्यक्ति को किराए पर दे रखी है। सूत्र बताते हैं कि गैरकानूनी रूप से पटाखे निर्माण के अवैध कारोबार में दोनों की पर्टनरशिप थी। यहां काम कर रहे मजदूर पटाखा निर्माण को लेकर प्रशिक्षित भी नहीं होने की जानकारी सामने आई है। लोगों का कहना है कि रोज देर रात में फैक्ट्री में ट्रक आते थे और उनमें सामान आता और जाता था। पटाखे बनाने का अवैध कारोबार यहां काफी समय से किया जा रहा था।
किसान संगठनों ने किया प्रदर्शन
घटना को लेकर किसान संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मरने वालों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध तरीके से चल रही सभी फैक्ट्रियों को सील किया जाए। मामले में पुलिस ने धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
फैक्ट्री के अंदर मिली संदिग्ध जीचें, सीएम ने दिए जांच के आदेश
घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और जांच के निर्देश दिए।
एडीएम करेंगी हादसे की मजिस्ट्रियल जांच
हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम के अनुसार हादसा बॉयलर फटने से होने का पता चला है। मामले की जांच की जा रही है। मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। डीएम ने मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने जांच एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन को सौंपी है। UPSIDC क्षेत्र की सभी फैक्ट्रियों की जांच जांच कराई जाएगी। फैक्ट्री के अंदर से कारतूस जैसी प्लास्टिक की चीजें भी बरामद की गई हैं। इनमें बारूद का इस्तेमाल किया जा रहा था।